अयोध्या : धरना देना दो छात्राओं को पड़ा भारी, कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने हॉस्टल से निकाला 

अयोध्या : धरना देना दो छात्राओं को पड़ा भारी, कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने हॉस्टल से निकाला 

अयोध्या । कुमारगंज स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि व प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास से दो छात्राओं को निष्कासित कर दिया है। दोनों छात्राएं अब विश्वविद्यालय परिसर स्थित गेस्ट हाउस में रहने को विवश हैं। 2 माह पूर्व विश्वविद्यालय स्थित पशुपालन व प्रशिक्षण महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने सरकार …

अयोध्या । कुमारगंज स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि व प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास से दो छात्राओं को निष्कासित कर दिया है। दोनों छात्राएं अब विश्वविद्यालय परिसर स्थित गेस्ट हाउस में रहने को विवश हैं।

2 माह पूर्व विश्वविद्यालय स्थित पशुपालन व प्रशिक्षण महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने सरकार की ओर से प्राप्त की जा रही छात्रवृत्ति विसंगति को लेकर कृषि विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर धरना किया था, जिसमें वेटरनरी कॉलेज के फाइनल ईयर की दो छात्राओं प्रशंसा चौरसिया व निकिता सिंह ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किए जाने के लिए छात्र छात्राओं को एकजुट किया था।

विश्वविद्यालय ने छात्राओं के मनोबल को कुचलने का कुचक्र रचा और छात्रावास में रह रही अन्य छात्राएं इनके प्रभाव में न आ सकें इसके लिए अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. डी नियोगी ने प्रशंसा चौरसिया व निकिता सिंह को छात्रावास से निष्कासित किए जाने का आदेश दिया था।

घबराई दोनों छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित गेस्ट हाउस में अपना आशियाना ढूंढ लिया। विगत 2 दिनों से यूपी कैटेट की परीक्षा चल रही है, जिसको लेकर तमाम बाहरी व्यक्ति गेस्ट हाउस पहुंचे थे। भारी भीड़ देखने के बाद छात्राओं ने विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों को दुखड़ा सुनाया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : कृषि विश्वविद्यालय के 2 शिक्षकों में हाथापाई, एक निलंबित

ताजा समाचार