बरेली: लाइसेंस के स्लाॅट बढ़ाने के लिए शासन को लिखा पत्र

अमृत विचार, बरेली। शासन की तरफ से लार्निंग लाइसेंस के स्लॉट कम होने से आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले जहां हर रोज 300 लार्निंग लाइसेंस बनाए जाते थे, वहीं अब उन्हें घटाकर 78 कर दिया गया है। शासन के नए आदेश के बाद आवेदकों को अब टेस्ट के लिए कई …
अमृत विचार, बरेली। शासन की तरफ से लार्निंग लाइसेंस के स्लॉट कम होने से आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले जहां हर रोज 300 लार्निंग लाइसेंस बनाए जाते थे, वहीं अब उन्हें घटाकर 78 कर दिया गया है। शासन के नए आदेश के बाद आवेदकों को अब टेस्ट के लिए कई माह आगे की तारीख मिल रही है।
आरटीओ में लाइसेंस बनवाने वाले लोगों का तांता लगा रहता है और रोजाना लगभग डेढ़ से दो हजार लाइसेंस के आवेदन होते हैं। पहले के 300 के मुकाबले अब सिर्फ एक दिन में 78 लोगों को ही कार्यालय में टेस्ट देने के लिए बुलाया जा रहा है। एआरटीओ प्रशासन मनोज सिंह ने बताया कि लाइसेंस के स्लॉट बढ़ाने के लिए शासन को पत्र लिखा गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: टॉफी दिलाने के बहाने बच्चे को बुलाकर किया कुकर्म, आरोपी फरार