अल्मोड़ा: चारधाम ड्यूटी में एकमात्र फिजिशियन, रोगियों की फजीहत
अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल में तैनात एकमात्र फिजिशियन की डयूटी चार धाम यात्रा में लग जाने के कारण अब रोगियों की काफी फजीहत होने लगी है। पहले दिन ही दूरदराज से उपचार के लिए आए रोगियों को यहां फिजिशियन की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी। कुछ रोगियों ने बेस अस्पताल का रूख …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल में तैनात एकमात्र फिजिशियन की डयूटी चार धाम यात्रा में लग जाने के कारण अब रोगियों की काफी फजीहत होने लगी है। पहले दिन ही दूरदराज से उपचार के लिए आए रोगियों को यहां फिजिशियन की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी। कुछ रोगियों ने बेस अस्पताल का रूख किया तो दूरदराज से आए कई रोगी बैरंग वापस लौट गए।
रोगियों को उपचार की सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला मुख्यालय पर खोले गए जिला अस्पताल में इन दिनों फिजिशियन के रूप में एकमात्र डा. हरीश आर्या तैनात हैं। जिस कारण उनके पास रोगियों का दिन भर काफी दबाव रहता है। लेकिन शासन के निर्देश पर अब उनकी डयूटी पंद्रह दिनों के लिए चारधाम यात्रा में लगा दी गई है।
जिस कारण अब अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात का मौसम सामने है। जिसमें संक्रामक रोगों के बढऩे की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में अस्पताल में तैनात एकमात्र फिजिशियन की डयूटी चार धाम यात्रा में लगाना अनुचित है।
लोगों ने आरोप लगाया है कि विभाग ने फिजिशियन की डयूटी से पहले जिला अस्पताल में कोई वैकल्पिक व्यवस्था करना मुनासिब नहीं समझा। जिसका खामियाजा अब दूरदराज से आने वाले रोगियों को भुगतना पड़ेगा। स्थानीय लोगों ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से अस्पताल में रोगियों के उपचार के लिए शीघ्र कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।
जिला अस्पताल में तैनात फिजिशियन की डयूटी 15दिनों के लिए चारधाम यात्रा में लगाई गई है। ऐसे में रोगियों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए प्रबंधन वैकल्पिक व्यवस्था करने का प्रयास कर रहा है।
डॉ. कुसुमलता, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल, अल्मोड़ा