बिजनौर : दहेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

अफजलगढ़ (बिजनौर), अमृत विचार। क्षेत्र के गांव कासमपुरगढ़ी की विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज में कार व एक लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर मारपीट कर प्रताड़ित कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पति तथा सास-ससुर सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। विवाहिता शबाना पुत्री नसीम ने बताया …
अफजलगढ़ (बिजनौर), अमृत विचार। क्षेत्र के गांव कासमपुरगढ़ी की विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज में कार व एक लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर मारपीट कर प्रताड़ित कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पति तथा सास-ससुर सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विवाहिता शबाना पुत्री नसीम ने बताया कि उसकी शादी चार वर्ष पूर्व अब्दुल्ला पुत्र अय्यूब निवासी गांव कासमपुरगढ़ी के साथ हुई थी। पीड़िता ने बताया कि उसका पति अब्दुल्ला, सास जैबुननिशा, ससुर अय्यूब, नन्द इमराना, रूबिना तथा ननदोई रफी शादी के बाद से दहेज से खुश नही थे। वह मारपीट कर दहेज में कार व एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
पीड़ित का कहना है कि मांग पूरी नहीं होने पर 5 जून 2022 को पति अब्दुल्ला, सास जैबुननिशा, ससुर अय्यूब ने कार सहित एक लाख रुपए न देने पर गाली गलौज कर उसको घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उनका ससुर अय्यूब उस पर गलत निगाह रखता है और उसके साथ छेड़छाड़ करता है। विरोध करने पर ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उधर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने पीड़िता शबाना की तहरीर पर पति अब्दुल्ला, ससुर अय्यूब, सास जैबुननिशा, ननद इमराना तथा ननदोई रफी सहित छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
ये भी पढ़ें : बिजनौर : पंखे से लटक कर युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से किया इनकार