नहरों में पानी न छोड़े जाने और भीषण गर्मी से किसानों की फसलें हुईं बर्बाद: भाजपा

नहरों में पानी न छोड़े जाने और भीषण गर्मी से किसानों की फसलें हुईं बर्बाद: भाजपा

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के किसान मोर्चा अध्यक्ष बिक्रमजीत सिंह चीमा ने कहा है कि पंजाब के मालवा क्षेत्र में खड़ी फसलें बारिश न होने तथा नहरी पानी न मिलने के कारण भीषण गर्मी में सूखने तथा सड़ने लगीं जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने भगवंत मान सरकार …

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के किसान मोर्चा अध्यक्ष बिक्रमजीत सिंह चीमा ने कहा है कि पंजाब के मालवा क्षेत्र में खड़ी फसलें बारिश न होने तथा नहरी पानी न मिलने के कारण भीषण गर्मी में सूखने तथा सड़ने लगीं जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने भगवंत मान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आज यहां कहा कि किसानों का नुकसान सरकार के गलत निर्णयों के कारण हुआ है।

पिछले दो महीनों से भी ज्यादा समय से पड़ रही भीषण गर्मी से फसलें सूख गई हैं। सरकार द्वारा नहरों में सिंचाई के लिए पानी न छोड़े जाने से भी नुकसान हुआ है। इन सब परिस्थितियों के कारण मालवा के बठिंडा, मानसा आदि जिलों में नरमे की फसल को बहुत भारी नुकसान हुआ है। कई गाँवों में तो फसल सूख गई और पौधे सड़ गए हैं।

उधर अबोहर, फाजिल्का आदि जिलों में किसानों के किन्नू के बागों को बहुत भारी नुकसान हुआ है।चीमा ने सरकार से मांग की कि वह जल्द से जल्द अपनी टीमों को इन इलाकों में फसलों को हुये नुकसान का आकलन करवा कर उन्हें मुआवजा दे ताकि किसानों के हुए आर्थिक नुकसान की कुछ हद तक भरपाई हो सके।

यह भी पढ़ें- पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए आज से चलेंगी AC वॉल्वो बसें, केजरीवाल और भगवंत मान ने दिखाई हरी झंडी