मलेशिया में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में सामने आए 1922 नए मामले

कुआलालम्पुर। मलेशिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1922 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4530312 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह सूचना दी। मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के नए मामलों में से तीन नए मामले विदेश से आने वाले …
कुआलालम्पुर। मलेशिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1922 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4530312 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह सूचना दी।
मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के नए मामलों में से तीन नए मामले विदेश से आने वाले संक्रमित यात्री हैं जबकि 1,919 मामले स्थानीय संपर्कों से आए हैं। इसी दौरान कोरोना महामारी से चार मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 35,720 तक पहुंच गयी है।
आंकड़ों के अनुसार, महामरी से 1564 लोगों के ठीक होने से स्वस्थ लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4471631 हो गया है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 22961 संक्रमित मामले हैं, जिनमें से 32 मामले गहन देखभाल में है और 18 मरीजों को सांस लेने में तकलीफ होने पर ऑक्सीजन दी गई है। मलेशिया में मंगलवार को 6658 लोगों का टीकाकरण किया गया, जबकि 85.7 प्रतिशत आबादी ने कम से कम एक डोज दी गयी है और 83.1 प्रतिशत लोगों को टीकाकरण की दोनों डोज दी जा चुकी हैं और 49.4 प्रतिशत को बूस्टर मिला है।
बीजिंग में कोरोना के 63 नये मामले
चीन की राजधानी बीजिंग में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 63 नये मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें 25 स्थानीय संक्रमण तथा 38 बिना लक्षण वाले मामले हैं। नगरपालिका स्वास्थ्य आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी हैं। आयोग ने बताया कि इस दौरान 12 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
ये भी पढ़ें : अमेरिका में ‘गांधी-किंग स्कॉलरली एक्सचेंज’ पहल की शुरुआत, भारत-US के 20 उभरते युवा नागरिक नेताओं को लाएगी एक साथ