हरियाणा बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

हरियाणा बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

जिन छात्र-छात्राओं ने हरियाणा बोर्ड की परीक्षा दी थी और अपने रिजल्ट के इंतजार में थे उनका इंतजार अब खत्म हो गया है। दरअसल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने आज 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल साइट bseh.org.in पर चेक कर सकते हैं। बता दें हरियाणा बोर्ड ने …

जिन छात्र-छात्राओं ने हरियाणा बोर्ड की परीक्षा दी थी और अपने रिजल्ट के इंतजार में थे उनका इंतजार अब खत्म हो गया है। दरअसल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने आज 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल साइट bseh.org.in पर चेक कर सकते हैं। बता दें हरियाणा बोर्ड ने 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 22 मार्च से 13 अप्रैल 2022 के मध्य किया था।

इस साल करीब 668,000 छात्रों ने हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए नामांकन किया था, जिसमें से 3,68,000 छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था और 2,90,000 छात्रों ने 12वीं क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। बता दें इस परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को हर सब्जेक्ट में 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। बीएसईएच 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा राज्य भर के करीब 1700 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। हरियाणा बोर्ड ने इस वर्ष सिलेबस में 30 फीसदी की कमी की है. ​छात्र एसएमएस द्वारा 12वीं क्लास के नतीजे देख सकते हैं। इसके लिए वह ‘RESULTHB12’ टाइप करें और इसे 56263 पर भेज दें।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • स्टेप 1: सबसे पहले छात्र-छात्राएं हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: अब छात्र होम पेज पर, ‘HBSE Haryana Board 10th or 12th Result 2022’ (रिजल्ट जारी होने के बाद) लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: इसके बाद वह अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
  • स्टेप 4: अब आपका रिजल्ट छात्र की स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • स्टेप 5: इसके बाद छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर लें।
  • स्टेप 6: अंत में छात्र इसका एक प्रिंट भी निकलवा लें।

ये भी पढ़ें- NCHM JEE परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड