नैनीताल में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, जहां देखो वहां जाम का झाम

नैनीताल, अमृत विचार। कैंची मेले के चलते नैनीताल में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है। बाबा के दर्शन को लाखों पर्यटक पहुंचे हैं ऐसे में जगह-जगह जाम लगा हुआ है और लोग एक तरफ गर्मी और दूसरी तरफ लंबे जाम के चलते परेशान हैं। पुलिस का यातायात प्लान कहें तो पूरी तरह ध्वस्त हो चुका …
नैनीताल, अमृत विचार। कैंची मेले के चलते नैनीताल में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है। बाबा के दर्शन को लाखों पर्यटक पहुंचे हैं ऐसे में जगह-जगह जाम लगा हुआ है और लोग एक तरफ गर्मी और दूसरी तरफ लंबे जाम के चलते परेशान हैं। पुलिस का यातायात प्लान कहें तो पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। मंगलवार देर रात तक नैनीताल,भीमताल, भवाली और आस पास के क्षेत्रों में लोग रहने के लिए कमरा ढूंढते रहे कईयों ने रात गाड़ी में ही बिताई।
स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने जो पार्किंग की व्यवस्था आदि की थी वह नाकाफी सिद्ध हुई, केवल हवा हवाई प्लान बना दिए गए जो धरातल में फेल नजर आ रहे हैं। उधर भवाली,मुक्तेश्वर,क्वारब,रामगढ़,धारी,चांफी में लगातार जाम लगने की सूचनाएं आ रही हैं जिसके चलते पर्यटक परेशान हैं। उधर होटल रिसार्ट संचालकों का कहना है की अगले दो दिन पर्यटकों की आवक काफी है लगभग सभी होटल ओर रिसार्ट की बुकिंग फूल हो चुकी है।