पीलीभीत: मेला देखने आए बरेली के युवक की गोली मारकर हत्या

पीलीभीत,अमृत विचार। इलाहाबास तीर्थ स्थल में लगे मेले में घूमने के लिए आए बरेली के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह उसका शव खून से लथपथ मेले से करीब 100 मीटर दूरी पर पड़ा मिला। शव पड़ा देखकर गांव में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को …
पीलीभीत,अमृत विचार। इलाहाबास तीर्थ स्थल में लगे मेले में घूमने के लिए आए बरेली के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह उसका शव खून से लथपथ मेले से करीब 100 मीटर दूरी पर पड़ा मिला। शव पड़ा देखकर गांव में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस प्रथमदृष्यता मामला छेड़खानी की घटना से जोड़कर देख रही है। इधर, जानकारी मिलने पर पुलिस अफसरों ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
बरेली जिले के गांव शिगलापुर निवासी ओमप्रकाश 13 जून को दियोरिया कलां स्थित इलाहाबास तीर्थ स्थल पर लगे मेला में आया था। वह दो दिन से मेले में ही रुका हुआ था। बुधवार तड़के उसका शव तीर्थ स्थल से करीब 100 मीटर दूरी पर पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक के साथी नन्हे ने बताया कि 14 जून को मेले में ओमप्रकाश का गांव के ही 10 से 12 लोगों से झगड़ा हो गया था।
झगड़ा करने वाले आरोपी किसी युवती से छेड़छाड़ कर रहे थे। जिसका मृतक ओमप्रकाश ने विरोध किया था। इसी बात पर उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इधर, पुलिस फारेंसिंक टीम की मदद से घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के लिए लगी हुई है। दियोरिया कलां कोतवाल मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: छात्रा को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज