Nupur Sharma के समर्थन में सड़क पर उतरा हिंदू महासभा युवा प्रकोष्ठ

Nupur Sharma के समर्थन में सड़क पर उतरा हिंदू महासभा युवा प्रकोष्ठ

लखनऊ। अखिल भारत हिंदू महासभा युवा प्रकोष्ठ जिला इकाई के कार्यकर्ताओं का पूर्व भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा को समर्थन मिला है। हिंदू-देवी देवताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और जुमे की नमाज पर रोक लगाए जाने के अलावा नुपूर शर्मा को जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग रखी है। इस …

लखनऊ। अखिल भारत हिंदू महासभा युवा प्रकोष्ठ जिला इकाई के कार्यकर्ताओं का पूर्व भाजपा प्रवक्ता नुपूर शर्मा को समर्थन मिला है। हिंदू-देवी देवताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और जुमे की नमाज पर रोक लगाए जाने के अलावा नुपूर शर्मा को जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग रखी है।

इस दौरान युवा प्रकोष्ठ ने केंद्र और राज्य सरकार को प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है। तय कार्यक्रम के अनुसार युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अंशुमान त्रिवेदी के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता हनुमान सेतु से पदयात्रा परिवर्तन चौक तक निकाली। वहां पहले से मौजूद पुलिस प्रशासन ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने ज्ञापन लेकर सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंशुमान त्रिवेदी ने कहा कि जिस तरह से शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन हुआ। पत्थरबाजी, हिंसा और अराजकता फैलाने का काम किया गया। ऐसे लोगों के खिलाफ योगी सरकार कड़े कदम उठा रही है, जो सराहनीय है।

यह भी पढ़ें:-झारखंड में नुपूर शर्मा के बयान के विरोध जुमे के नमाज के बाद सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी हुए बेकाबू