बरेली: जंक्शन पर खराब हुई एटीवीएम, काउंटर पर लगी लाइन

बरेली: जंक्शन पर खराब हुई एटीवीएम, काउंटर पर लगी लाइन

अमृत विचार, बरेली। अधिकतर ट्रेनों के लिए सामान्य टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। जिन ट्रेनों के लिए अभी तक सामान्य टिकट मिलना शुरू नहीं हुए हैं उनमें जून के अंत या जुलाई के पहले सप्ताह तक यह सुविधा शुरू हो जाएगी। सामान्य टिकट की सुविधा के कारण जनरल टिकट काउंटर पर भी यात्रियों …

अमृत विचार, बरेली। अधिकतर ट्रेनों के लिए सामान्य टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। जिन ट्रेनों के लिए अभी तक सामान्य टिकट मिलना शुरू नहीं हुए हैं उनमें जून के अंत या जुलाई के पहले सप्ताह तक यह सुविधा शुरू हो जाएगी। सामान्य टिकट की सुविधा के कारण जनरल टिकट काउंटर पर भी यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है।

बावजूद इसके बरेली जंक्शन पर जनरल टिकट के काउंटर पूरी तरह नहीं खुल रहे हैं। दूसरी तरफ आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन भी खराब हो चुकी है। जिसकी वजह से टिकट विंडो पर यात्रियों की भीड़ हो जाती है। मंगलवार को जंक्शन के आरक्षण कार्यालय में यहीं नजारा देखने को मिला।

बीते दिनों जंक्शन पर मौजूद चार में से तीन एटीवीएम को सही कराया गया। जिसमें एक सुभाषनगर छोर पर और दो आरक्षण कार्यालय छोर पर लगाई गईं थी। मगर आरक्षण कार्यालय के पास मौजूद एक आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन( एटीवीएम) खराब हो गई। जिसकी वजह से अधिकतर यात्री जनरल टिकट काउंटर पर ही टिकट खरीदने के लिए लाइन में लग रहे हैं। हालांकि मंगलवार को तीन काउंटरों पर सामान्य टिकटों की बिक्री की गई। रात के समय अधिक संख्या में ट्रेनें होती हैं।

जिसकी वजह से स्थिति और खराब हो जाती है। सूत्रों की माने तो सोमवार रात को एक तरफ एटीवीएम खराब थी तो दूसरी तरफ केवल एक काउंटर पर जनरल टिकटों की बिक्री की जा रही थी। वहीं अधिकारी कह रहे हैं कि दो काउंटर सोमवार रात को चालू थे। दबी जबान में अधिकारी स्टाफ कम होने की बात भी बता रहे है। स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि एटीवीएम वाणिज्य विभाग के तहत आती हैं। अगर मशीन खराब हुई है तो उसको ठीक कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: आला हजरत एक्सप्रेस का डीआर टिकट नहीं मिलने से यात्री परेशान

ताजा समाचार

नितिन गडकरी ने MP को दी फोरलेन की सौगात, बोले- मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा होगा
Kanpur: परिवहन में पदोन्नति अब दूर की कौड़ी, 57 डिपो प्रभारी संविदा पर भर्ती, 12 अप्रैल तक कर्मियों को मिलेगी ट्रेनिंग
लखीमपुर खीरी: जीजा ने कमरे में सो रहीं दो सालियों से की छेड़छाड़, विरोध पर पीटा
दिल्ली: लाल किला और जामा मस्जिद पर बम विस्फोट की फर्जी धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने की जांच
शाहजहांपुर: कॉरिडोर परियोजना से बढ़ेगी शहर की सुंदरता, जल्द हटेंगे अवैध कब्जे
VIDEO : 'हम चीनी हैं, पीछे नहीं हटेंगे', अमेरिका के टैरिफ पर चीन ने झुकने से किया इनकार