बरेली: आला हजरत एक्सप्रेस का डीआर टिकट नहीं मिलने से यात्री परेशान

बरेली: आला हजरत एक्सप्रेस का डीआर टिकट नहीं मिलने से यात्री परेशान

अमृत विचार, बरेली। मार्च 2020 में कोरोना संकट शुरू होने के बाद ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। इसके बाद धीरे-धीरे संचालन बहाल तो हुआ मगर सामान्य टिकट की सुविधा बंद रही। रेलवे की ओर से अब ट्रेनों में सामान्य टिकट की सुविधा भी शुरू की जा रही है। अधिकतर ट्रेनों के जनरल …

अमृत विचार, बरेली। मार्च 2020 में कोरोना संकट शुरू होने के बाद ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। इसके बाद धीरे-धीरे संचालन बहाल तो हुआ मगर सामान्य टिकट की सुविधा बंद रही। रेलवे की ओर से अब ट्रेनों में सामान्य टिकट की सुविधा भी शुरू की जा रही है। अधिकतर ट्रेनों के जनरल टिकट भी मिलने शुरू हो चुके हैं। वहीं, बरेली से चलने वाली आला हजरत एक्सप्रेस के लिए यात्री जनरल टिकट खरीदकर सफर कर सकते हैं। मगर इस ट्रेन के लिए दी जाने वाली डीआर ( डे रिजर्वेशन) सुविधा को अभी तक बहाल नहीं किया गया है। जिसकी वजह से यात्री परेशान हो रहे हैं।

दरअसल कोरोना संक्रमण से पूर्व रेलवे ने कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों में कम दूरी के यात्रियों के लिए डीआर टिकट की सुविधा दे रखी थी। जिसमें अनारक्षित खिड़की पर ट्रेन चलने से पहले डे रिजर्वेशन का टिकट लिया जा सकता है। डे रिजर्वेशन के लिए सामान्य टिकट से ज्यादा किराया चुकाना पड़ता है। इस टिकट पर यात्री स्लीपर कोच में सफर कर सकते हैं।

बरेली से भुज के लिए चलने वाली आला हजरत एक्सप्रेस में डीआर टिकट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एस-7, 8 व 9 निर्धारित किया गया था।आला हजरत एक्सप्रेस में जनरल टिकट लेकर सफर करने की अनुमति तो मिल गई है मगर डीआर टिकट पर अभी इस ट्रेन में सफर नहीं किए सकते हैं।

वहीं डीआर टिकट नहीं मिलने पर अधिकारियों का कहना है कि कोई भी सुविधा को शुरू करने के लिए पूरा सिस्टम अपडेट करना होता है। जो सुविधाएं पूर्व में मिल रहीं थी उनको धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है। मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि आला हजरत एक्सप्रेस में डीआर टिकट क्यों नहीं मिल रहा है, इसकी जांच कराएंगे। साथ ही मुख्यालय पत्र भेजकर यह सुविधा शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेेली: व्यापारियों ने अरुण कुमार से की मुलाकात, कैंट विधायक, मेयर और सांसद नहीं पहुंचे