हल्द्वानी: प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से नूपुर शर्मा की सुरक्षा बढ़ाने और धमकियां देने वालों को सजा देने की मांग

हल्द्वानी: प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से नूपुर शर्मा की सुरक्षा बढ़ाने और धमकियां देने वालों को सजा देने की मांग

हल्द्वानी, अमृत विचार। बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद देशभर में बवाल मचा हुआ है। ऐसे में कई लोग नुपूर शर्मा के विरोध तो कई समर्थन में उतर आए हैं। नुपूर शर्मा को जान से मारने और बलात्कार की धमकियों की खबरों के बीच आज हल्द्वानी में एक समाज …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद देशभर में बवाल मचा हुआ है। ऐसे में कई लोग नुपूर शर्मा के विरोध तो कई समर्थन में उतर आए हैं।

नुपूर शर्मा को जान से मारने और बलात्कार की धमकियों की खबरों के बीच आज हल्द्वानी में एक समाज श्रेष्ठ समाज से जुड़े लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को संबोधित ज्ञापन सौंपा। एक समाज श्रेष्ठ समाज के संरक्षक रुपेन्द्र नागर ने कहा कि नूपुर शर्मा को परिवार सहित लगातार जान से मारने और बलात्कार करने की धमकियां दी जा रही हैं। यह केवल नूपुर शर्मा का अपमान नहीं है बल्कि देश की महिलाओं की अस्मिता और आत्मसम्मान का भी सवाल है।

अध्यक्ष योगेंद्र कुमार साहू ने कहा कि धमकी देने वाले आतंकी सोच के लोगों को चिन्हित कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। जिससे गलत कार्य करने वालों के मन में कानून व्यवस्था का सम्मान बना रहे और भविष्य में होने वाली अनहोनी घटनाओं से बचा जा सके। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से नूपुर शर्मा की सुरक्षा को बढ़ाने की मांग की गई है।

ताजा समाचार

बड़ी राहत: गृह मंत्रालय ने एफसीआरए पंजीकृत एनजीओ की वैधता 30 जून तक बढ़ाई 
कानपुर देहात में हादसे में घायल चौथे युवक ने भी तोड़ा दम, डंपर ही टक्कर से मां-बेटी व भतीजे की हुई थी मौत
अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय के 34 कर्मचारियों व दो शिक्षकों को मिला राज्य सरकार की पुरानी पेंशन योजना का लाभ 
Barabanki News : वायरल वीडियो झूठा, साइबर क्राइम में मामला दर्ज
म्यांमार में भूकंप से अब तक 2,700 से अधिक लोगों की मौत, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा 
गम, गुस्सा और आक्रोश, आराेपी को जेल भेजने व DM को बुलाने की मांग को लेकर परिजनों का हंगामा, कानपुर देहात में किशोरी की हत्या का मामला...