रायबरेली: ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा के अवसर पर गंगा तटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

रायबरेली। ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा पर जिले के सभी गंगा घाट पर भारी भीड़ उमड़ी है। जगह जगह पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे है। सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासों , डलमऊ , गोकना , पूरे तीर आदि गंगा घाट पर प्रातःकाल से ही लोग स्नान दान कर रहे हैं। गोकना …
रायबरेली। ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा पर जिले के सभी गंगा घाट पर भारी भीड़ उमड़ी है। जगह जगह पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे है। सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासों , डलमऊ , गोकना , पूरे तीर आदि गंगा घाट पर प्रातःकाल से ही लोग स्नान दान कर रहे हैं।
गोकना और डलमऊ गंगा घाट पर सोमवार शाम ही स्नानार्थियों का आना शुरू हो गया था। मंगलवार प्रातः तीन बजे से गंगा घाटों पर स्नान का सिलसिला चल रहा है। आसपास के जनपदों से भी लोग बस , जीप कार , ट्रैक्टर से गंगा स्नान करने पहुंचे है।
डलमऊ में भारी भीड़ के कारण ऊंचाहार कानपुर राजमार्ग पर आवागमन प्रभावित है। मुराई की बाग में जाम की स्थित बनी हुई है। ऊंचाहार के जमुनापुर चौराहा से गोकना घाट तक जाने वाले करीब पांच किमी लंबे मार्ग पर भी जाम लगा हुआ है। यहां वाहन रेंगकर निकल रहे है।
पूर्णिमा के साथ जेष्ठ मास का अंतिम मंगलवार भी है। इसलिए मंदिरों में भी भीड़ लगी हुई है। शहर से लेकर गांव तक जगह जगह भंडारा चल रहा है। बछरावां के चुरवा बार्डर स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन के लिए लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर लंबी कतार लगी हुई है।
पढ़ें- टनकपुर: पूर्णागिरि धाम में दर्शनों को उमड़ रहे श्रद्धालु, 15 जून को होगा मेले का समापन