बरेली: प्रदर्शन करने पर होगी गैंगस्टर की कार्रवाई, बच्चे हुए शामिल तो लगेगा जेजे एक्ट

अमृत विचार, बरेली। नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी के विरोध में 17 जून को इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन की बात कही गई है। किसी तरह का कोई प्रदर्शन न हो, इसके लिए पुलिस सख्त हो गई है। एडीजी जोन राजकुमार ने सोमवार को सख्त निर्देश दिए हैं कि पूरे जोन …
अमृत विचार, बरेली। नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई टिप्पणी के विरोध में 17 जून को इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन की बात कही गई है। किसी तरह का कोई प्रदर्शन न हो, इसके लिए पुलिस सख्त हो गई है। एडीजी जोन राजकुमार ने सोमवार को सख्त निर्देश दिए हैं कि पूरे जोन में धारा 144 लागू है, इसलिए कोई भी प्रदर्शन नहीं हो सकता।
उनका कहना है यदि कोई प्रदर्शन करने के लिए पहुंचता है तो उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। यदि बच्चों को आगे बढ़ाकर यह किया तो जेजे एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई होगी। पुलिस सूत्रों को पता चला है कि 17 जून को इस्लामिया ग्राउंड में कुछ लोग बच्चों और महिलाओं को आगे करके प्रदर्शन करने की मंशा बना रहे हैं। पुलिस इस समय सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है। यदि कोई सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालता है तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। लोग किसी के बहकावे में न आएं और न ही किसी भड़काऊ पोस्ट का समर्थन करें।
प्रदर्शन का किया था एलान
आला हजरत से जुड़े संगठन इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहले 10 जून को प्रदर्शन का एलान किया था। उन्होंने लोगों से इस्लामिया ग्राउंड में पहुंचने की बात कही थी। बाद में प्रदर्शन से दो दिन पहले मौलाना ने गंगा दशहरा की बात कहते हुए अपने प्रदर्शन की तारीख को आगे बढ़ा दिया था। अब उन्होंने 17 जून को इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन की बात कही है।
पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद
एडीजी ने बताया कि बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा और बिजनौर में पर्याप्त संख्या में पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल मौजूद है। उनका कहना है कि कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: निजी अस्पताल में बच्चे की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा