बरेली: भोजीपुरा के पुराने वीडियो को नया बनाकर कर रहे ट्वीट

बरेली: भोजीपुरा के पुराने वीडियो को नया बनाकर कर रहे ट्वीट

अमृत विचार, बरेली। नूपुर शर्मा के भड़काऊ बयान के बाद देशभर में हंगामे हुए। बरेली में खुराफातियों ने भोजीपुरा के एक साल पुराने वीडियो को भी वायरल कर दिया। वीडियो में एक ही समुदाय के दो गुट आपस में लड़ रहे हैं, जबकि ट्वीट करने वाले इसे कानपुर का बता रहे हैं। एसएसपी रोहित सिंह …

अमृत विचार, बरेली। नूपुर शर्मा के भड़काऊ बयान के बाद देशभर में हंगामे हुए। बरेली में खुराफातियों ने भोजीपुरा के एक साल पुराने वीडियो को भी वायरल कर दिया। वीडियो में एक ही समुदाय के दो गुट आपस में लड़ रहे हैं, जबकि ट्वीट करने वाले इसे कानपुर का बता रहे हैं। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया जिसे कानपुर का बताया जा रहा है। जबकि वह वीडियो भोजीपुरा का है और एक साल पुराना है।

उस समय मांस की खरीदारी को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों में मारपीट हो गई थी। साथ ही हंगामे के बीच कुछ लोगों ने तमंचे निकालकर फायरिंग भी की थी। यह वीडियो उस समय वारयल होने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दी लेकिन इसके बाद भी सोशल मीडिया पर इसे कानपुर का बताकर ट्वीट किया जा रहा है।

एसएसपी ने ऐसे ट्वीट करने वाले युवक राज पांडेय को 149 का नोटिस जारी करा दिया है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल न करें । इससे विवाद की स्थिति बन सकती है । उनका कहना है कि यदि कोई इस तरह की खुराफात करता है तो उसके खिलाफ पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी। सोशल मीडिया पर पुलिस की टीम नजर बनाए हुए हैं।

धार्मिक टिप्पणी करने वाले पर रिपोर्ट दर्ज
बरेली। ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) ने धार्मिक पोस्ट करने वाले पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रेमनगर के सुर्खा बानखाना में रहने वाले कुलदीप ने व्हाट्सएप पर एक समुदाय विशेष को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। इसकी जानकारी शनिवार देर रात ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) के नायब सदर अदनान मियां तक पहुंची। उन्होंने तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की। इसके बाद आरएसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने थाना प्रेमनगर पहुंचकर कुलदीप के विरुद्ध तहरीर दी और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: कड़ी सुरक्षा में शहर के 33 केंद्रों पर कराई जा रही पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, पहली पाली में इस तरह के पूछे गए सवाल