बरेली: इंस्टाग्राम पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

अमृत विचार, बरेली। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर माहौल बिगाड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। एक युवती ने इंस्टाग्राम पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डाल दी। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पोस्ट को हटवा दिया है। माडल टाउन चौकी पर तैनात दरोगा …
अमृत विचार, बरेली। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर माहौल बिगाड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। एक युवती ने इंस्टाग्राम पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डाल दी। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पोस्ट को हटवा दिया है।
माडल टाउन चौकी पर तैनात दरोगा अमरेश कुमार को गश्त के दौरान जानकारी मिली की वहां की रहने वाली समीक्षा ने अपने इंस्टाटग्राम पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डाली है। इसको पढ़ने से तनाव हो सकता है और बवाल जैसी स्थिति हो सकती है। शहर का माहौल खराब न हो इसलिए पुलिस ने तुरंत ही समीक्षा के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी-
सोशल मीडिया पर किसी तरह की अभद्र, भड़काऊ पोस्ट डालने वाले की जानकारी मिलने पर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सोशल मीडिया पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है।
ये भी पढ़ें- बरेली: सपा नेता अनुराग सिहं नीटू ने नहीं लौटए 49.30 लाख, रिपोर्ट दर्ज