टनकपुर: पूर्णागिरि धाम में दर्शनों को उमड़ रहे श्रद्धालु, 15 जून को होगा मेले का समापन

टनकपुर: पूर्णागिरि धाम में दर्शनों को उमड़ रहे श्रद्धालु, 15 जून को होगा मेले का समापन

टनकपुर, अमृत विचार। देश के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम मेले का समापन  15 जून को होने जा रहा है। मेला समापन की तिथि करीब आते ही मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में भी इन दिनों भारी इजाफा हो रहा है। इधर, मां श्री पूर्णागिरि मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए …

टनकपुर, अमृत विचार। देश के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम मेले का समापन  15 जून को होने जा रहा है। मेला समापन की तिथि करीब आते ही मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में भी इन दिनों भारी इजाफा हो रहा है।

इधर, मां श्री पूर्णागिरि मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सरकारी तौर पर मेला समापन के बाद करीब 10 दिन तक सुरक्षा समेत कई व्यवस्थाएं बढ़ाए जाने की प्रशासन से पुरजोर वकालत की है।

मालूम हो कि इस बार होली समापन के बाद 19 मार्च से सरकारी तौर पर सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले का आगाज हुआ था। इस बार मेला अन्य 2 वर्षों की तुलना में बेहतर रहा। वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के कारण 1 सप्ताह के बाद पूर्णागिरि मेले का संचालन को बंद करना पड़ा था। वहीं अगले वर्ष 2021 में कोरोना के चलते महज एक माह तक ही मेले का संचालन हो सका था।

इस बार स्थिति सामान्य होने के कारण पूर्णागिरि मेले का संचालन सुचारु ढंग से चलता रहा। इस दौरान मेला अवधि में भारत के साथ पड़ोसी देश नेपाल से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन को पहुंचे। वहीं पड़ोसी देश नेपाल के महेंद्र नगर और ब्रह्मदेव मंडी स्थित सिद्धनाथ मंदिर में भी इस समय भी भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं। मेले का संचालन ठीक-ठाक चलने से पूर्णागिरि क्षेत्र के दुकानदारों, पुजारियों व टनकपुर क्षेत्र के व्यापारियों के साथ नेपाल के लोगों को भी दुकानों से काफी लाभ मिला।

इधर, 15 जून को सरकारी तौर पर पूर्णागिरि मेले का समापन होने जा रहा है। ऐसे में पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुरक्षा, चिकित्सा, सफाई, अस्थाई बिजली सेवा, ध्वनी इंटरकॉम आदि व्यवस्थाएं हटा ली जाएंगे, जबकि इस समय भी हर रोज भारी संख्या में श्रद्धालु मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन को उमड़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में मेला समापन होने पर जब व्यवस्थाएं मेला क्षेत्र से हटा ली जाएंगे तो बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को तमाम समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है।

मेला समापन के बाद व्यवस्थाएं बढ़ाई जाए: श्री मां पूर्णागिरि मंदिर समिति ने मेला समापन के बाद भी श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मेले में सुरक्षा समेत तमाम व्यवस्थाएं बढ़ाए जाने की पुरजोर वकालत की है। इस संबंध में समिति के अध्यक्ष पंडित किशन चंद्र तिवारी ने कहां है कि सुरक्षा, सफाई, स्वास्थ्य सेवा व पेयजल जैसी व्यवस्थाओं को मेला समापन के बाद भी करीब 10 दिन तक और बढ़ाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस समय भारी संख्या में श्रद्धालु मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन को आ रहे हैं। मेले से मुख्य व्यवस्थाएं हटा देने पर श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतें उठानी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में समिति जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से वार्ता करेंगे।