हल्द्वानी: जनता के मन और सत्ता में वापसी के लिए चिंतन-मंथन में जुटी उत्तराखंड कांग्रेस

हल्द्वानी, अमृत विचार। राजस्थान के उदयपुर हुई चिंतन बैठक के बाद अब उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी ने संकल्पों को जमीन पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश, ब्लॉक और जिला स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के मकसद से मंथन शुरू हो चुका है। इसी क्रम में आज हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में …
हल्द्वानी, अमृत विचार। राजस्थान के उदयपुर हुई चिंतन बैठक के बाद अब उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी ने संकल्पों को जमीन पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश, ब्लॉक और जिला स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के मकसद से मंथन शुरू हो चुका है।
इसी क्रम में आज हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, विधायक और कार्यकर्ता एकजुट हुए। हालांकि बैठक के दौरान कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कार्यकर्ता उवैस रजा ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान कुछ देर तक बैठक का माहौल भी बिगड़ गया। हालांकि कुछ देर बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने निष्कासित कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
कार्यशाला के बाद हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव के परिणामों ने कांग्रेस पार्टी को फिर से एकजुट होकर काम करने के लिए मजबूर किया है। यही कोशिश है कि ब्लॉक स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक कांग्रेस की विचारधारा को जनजन तक पहुंचाया जाए। निष्कासित कार्यकर्ता उवैस रजा के बैठक में पहुंचने के सवाल पर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि जो व्यक्ति पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से पहले ही निष्कासित किया जा चुका है वह पार्टी की बैठक में कैसे आ सकता है। अगर वह आया है तो वह कहीं न कहीं विरोधी पार्टी के इशारे पर काम कर रहा है। कांग्रेस पार्टी में ऐसे अनुशासनहीन व्यक्तियों की जगह न पहले थी और न ही अब है।
इधर, जसपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि चिंतन कार्यशाला का मकसद है कि कैसे कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म के आधार पर राजनीति कर रही है। जबकि कांग्रेस पार्टी देश को जोड़कर आगे बढ़ने पर विश्वास करती है। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि आने वाले वक्त में प्रदेश के हर जिले में 75 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जाएगी जिससे लोगों को कांग्रेस की नीतियों से जोड़ा सके।