अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई होगी सुनिश्चित- नरोत्तम मिश्रा

भाेपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला के छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों द्वारा उस पर हमला किए जाने के मामले में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस मामले में कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। डॉ मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है और आगे भी रहेगा। …
भाेपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला के छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों द्वारा उस पर हमला किए जाने के मामले में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस मामले में कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। डॉ मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है और आगे भी रहेगा। इस स्थिति से कोई समझौता नहीं होगा। अपराधी कोई भी हो, 24 घंटे के अंदर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाता है। इस मामले में भी सुनिश्चित किया जाएगा कि अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई हो।
इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री को इस्लामोफोबिया की घटनाओं के ‘बढ़ने’ पर ‘चुप्पी’ तोड़नी चाहिए: शशि थरूर