अयोध्या: प्रेस क्लब में आंगनबाड़ी व सहायिकाओ बहनों की समस्याओं को लेकर हुई बैठक, सीडीपीओ के तबादले की उठी मांग

अमृत विचार, अयोध्या। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ अयोध्या की एक बैठक सिटी परियोजना की आंगनबाड़ी व सहायिकाओ बहनों की समस्याओं को लेकर प्रेस क्लब में हुई। बैठक में सिटी परियोजना की सीडीपीओ द्वारा मनमानी रूप से आंगनबाड़ियों को उनके वार्ड से हटा कर दूसरे वार्ड में जबरदस्ती पूर्वक केंद्र चलाने को मजबूर करने का मुद्दा …
अमृत विचार, अयोध्या। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ अयोध्या की एक बैठक सिटी परियोजना की आंगनबाड़ी व सहायिकाओ बहनों की समस्याओं को लेकर प्रेस क्लब में हुई। बैठक में सिटी परियोजना की सीडीपीओ द्वारा मनमानी रूप से आंगनबाड़ियों को उनके वार्ड से हटा कर दूसरे वार्ड में जबरदस्ती पूर्वक केंद्र चलाने को मजबूर करने का मुद्दा छाया रहा।
सभा को संबोधित करते हुए जिला संरक्षक रणवीर सिंह गुड्डू ने कहा सीडीपीओ द्वारा आंगनबाड़ी बहनों व सहायिकाओं बहनों को उनके केंद्र से हटाकर दूसरे वार्ड में भेजना गलत है। यह कोई शासनादेश नहीं है यह सीडीपीओ अपने मनमानी तरीके से उन्हें हटाकर दूसरे वार्ड में जबरदस्ती पूर्वक केंद्र चलाने को मजबूर कर रही हैं।
जिससे आंगनबाड़ियों में काफी रोष है और उनके द्वारा यह भी कहा गया जब से सिटी परियोजना संचालित हुई है तब से अभी तक 2 सुपरवाइजर इसी परियोजना में 14 साल से नौकरी कर रही है। इनका तत्काल यहां से ट्रांसफर दूसरे परियोजना किया जाए।आंगनबाड़ियों को आश्वासन देते हुए रणवीर सिंह गुड्डू ने कहा जिला कार्यक्रम अधिकारी से मिलकर तत्काल समस्याओं का निराकरण कराने का विश्वास दिलाया।
सिटी परियोजना अध्यक्ष सोनिका मिश्रा ने कहा सीडीपीओ अपने रवैया में सुधार लाएं। जिला अध्यक्ष सरोज सिंह ने कहा अधिकारी अपने रवैया में सुधार लाये आंगनबाड़ी बहनों के ऊपर उत्पीड़न बंद करें नहीं संघ मजबूर होकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। बैठक में मुख्य रूप से जिला संरक्षक रणवीर सिंह गुड्डू, जिला सह सरक्षक सुजीत तिवारी, शहर परियोजना अध्यक्ष सोनिका मिश्रा, मालती यादव गीता यादव सहित सैकड़ों कार्यकत्री मौजूद रहीं।
पढ़ें-बाराबंकी: क्षेत्र पंचायत की बैठक में छह करोड़ की परियोजनाओं को मिली मंजूरी