प्रयागराज में फिर दंगा भड़काने की कोशिश, शरारती तत्वों ने शिवलिंग पर चढ़ाया अंडा, जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज में फिर दंगा भड़काने की कोशिश, शरारती तत्वों ने शिवलिंग पर चढ़ाया अंडा, जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज। नुपुर शर्मा के बयान को लेकर कल जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज समेत प्रदेश के कई शहरों में जमकर उपद्रव हुआ। जिसके बाद आज भी कई स्थानों पर तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुई है। इसी बीच आज शनिवार को एक बार प्रयागराज में दंगा भड़काने की कोशिश की गई। जानकारी के मुताबिक कुछ …

प्रयागराज। नुपुर शर्मा के बयान को लेकर कल जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज समेत प्रदेश के कई शहरों में जमकर उपद्रव हुआ। जिसके बाद आज भी कई स्थानों पर तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुई है। इसी बीच आज शनिवार को एक बार प्रयागराज में दंगा भड़काने की कोशिश की गई। जानकारी के मुताबिक कुछ अज्ञात लोगों ने शिव मंदिर में घुसकर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर अंडा चढ़ा दिया। जिससे इलके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, शिवकुटी स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग पर कुछ शरारती तत्वों ने अंडा रख दिया। मंदिर के पुजारी ने बताया की मंदिर में रात के समय ताला बंद नहीं होता। यहां छह फीट ऊंची जाली लगी है, जिसे फांदकर कोई अज्ञात व्यक्ति भगवान् शिव पर अंडा रख गया है।पुजारी ने आगे कहा की अंडा को हटा दिया गया है। कुछ लोग प्रयागराज के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम माहौल बिगड़ने नहीं देंगे।यह खबर फैलते ही मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में नाराजगी बढ़ गई है। जिसके बाद से शिवभक्तों में नाराजगी है।

बता दें की प्रदेश के कई जिलों में हुए पथराव मामले में पुलिस ने अब तक 230 व्यक्तियों पर कार्यवाही हुई है। जिसमें से सहारनपुर में 48, प्रयागराज में 68, हाथरस में 50, मुरादाबाद में 25, फिरोजाबाद में 8, अंबेडकर नगर में 28 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें:-अमरोहा: दंगा और बवाल से निपटने के लिए एसपी ने पुलिसकर्मियों से कराया नियंत्रण अभ्यास