जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, बारामूला में मिला आईईडी को किया डिफ्यूज

श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक राजमार्ग के किनारे संदिग्ध ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव उपकरण’ (आईईडी) का पता लगाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने उत्तर कश्मीर के इस जिले में बुलगाम ह्यगाम तारज़ू इलाके में सड़क किनारे एक बैग में रखे संदिग्ध आईईडी …
श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में एक राजमार्ग के किनारे संदिग्ध ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव उपकरण’ (आईईडी) का पता लगाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने उत्तर कश्मीर के इस जिले में बुलगाम ह्यगाम तारज़ू इलाके में सड़क किनारे एक बैग में रखे संदिग्ध आईईडी का पता लगाया था। बड़ी घटना होने से बच गई। तुरंत मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों की साजिश को नाकाम कर दिया है।
इसे भी पढ़ें- हावड़ा में फिर भड़की हिंसा, पुलिस पर उपद्रवियों ने किया पथराव