बरेली: अब 17 से होंगी रुविवि की मुख्य परीक्षाएं

अमृत विचार, बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय (रुविवि) की परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा। अब परीक्षाएं 17 जून से होंगी। संशोधित कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। पहले 11 जून से मुख्य परीक्षाएं प्रस्तावित थीं लेकिन परीक्षा केंद्र निर्धारित न करने और प्रवेश पत्र जारी न होने से छात्र परेशान थे। विश्वविद्यालय प्रशासन …
अमृत विचार, बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय (रुविवि) की परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा। अब परीक्षाएं 17 जून से होंगी। संशोधित कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। पहले 11 जून से मुख्य परीक्षाएं प्रस्तावित थीं लेकिन परीक्षा केंद्र निर्धारित न करने और प्रवेश पत्र जारी न होने से छात्र परेशान थे। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं और रामपुर में लोकसभा के उपचुनाव के चलते परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया जा रहा है।
मुख्य परीक्षाओं में देरी से आगामी सत्र भी देरी से शुरू होगा, क्योंकि मुख्य परीक्षाओं में कम से कम डेढ़ माह का समय लगता है। उसके बाद मूल्यांकन व परिणाम होता है। इसके अलावा स्नातक प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं भी अभी होनी बाकी हैं। अभी 20 जून तक प्रथम सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं ही हो रही हैं। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने बताया कि अब मुख्य परीक्षाएं 17 जून से शुरू होंगी। परीक्षाओं का आयोजन जुलाई तक होगा। उनका कहना है कि आगामी सत्र की प्रवेश प्रक्रिया भी जल्द शुरू कर दी जाएगी। इस संबंध में जल्द दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: ए-1 कोचों में दाग- धब्बों वाले पर्दों से काम चला रहा रेलवे