गोरखपुर: जुमा की नमाज शांति से अदा, रंग लाई आवाम व प्रशासन की मेहनत

गोरखपुर। उलमा किराम व मुस्लिम अवाम के साथ प्रशासन की मीटिंग रंग लाई। शुक्रवार को भारी पुलिस बल व सुरक्षा के बीच जुमा की नमाज शांति के साथ अदा हुई। सुबह से ही प्रमुख मस्जिदों के बाहर पुलिस कर्मी तैनात व गश्त करते दिखे। चारों तरफ का माहौल पुरअमन रहा। मुस्लिम अवाम के लोग नहा …
गोरखपुर। उलमा किराम व मुस्लिम अवाम के साथ प्रशासन की मीटिंग रंग लाई। शुक्रवार को भारी पुलिस बल व सुरक्षा के बीच जुमा की नमाज शांति के साथ अदा हुई। सुबह से ही प्रमुख मस्जिदों के बाहर पुलिस कर्मी तैनात व गश्त करते दिखे। चारों तरफ का माहौल पुरअमन रहा। मुस्लिम अवाम के लोग नहा धोकर, साफ सुथरे कपड़े पहनकर, इत्र व इस्लामी टोपी लगाकर अपने मोहल्ले की मस्जिद में पहुंचे। दोपहर 12:15 बजे से मस्जिदों के मीनारों से अज़ान की सदा गूंजने लगी। दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक जुमा की नमाज़ शहर की बड़ी-छोटी मस्जिदों में अदा की गई।
मुस्लिम समाज ने कुरआन-ए-पाक की तिलावत की। खास आयतों व दुआओं का विर्द किया। तमाम मस्जिदों के इमामों ने पैगंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में शानदार तकरीर पेश की। अमनो अमान कायम रखने की अपील की। फिर जुमा का खुतबा दिया। उसके बाद इमाम के पीछे लोगों ने जुमा की नमाज़ अदा की। सामूहिक दुआ मांगी गई। मुल्क में अमन चैन व भाईचारे की दुआ हुई। सभी ने इमाम के साथ मिलकर पैगंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की बारगाह में दरूदो सलाम का नज़राना पेश किया।
मुस्लिम मोहल्लों में आम दिनों के मुकाबले ज्यादा पुलिसिया चहल पहल रही। जामा मस्जिद उर्दू बाजार, हकीम वसी अहमद मस्जिद शाह मारूफ, मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती रोड, नखास चौक पर एहतियातन ज्यादा पुलिस नजर आई। तमाम आला अधिकारी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते दिखे। उक्त मस्जिदों में सामान्य जुमा की नमाज़ की तरह नमाजी अपने मामूल के मुताबिक पहुंचे। शहर की तकरीबन सभी मस्जिदें नमाजियों से भरी रहीं। जुमा की नमाज खत्म होने के बाद प्रशासन ने लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया। चौराहों पर यही हाल रहा। हालांकि पैगंबर की शान में बेअदबी करने वाली नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल के खिलाफ मुस्लिम अवाम में आक्रोश व गिरफ्तारी की मांग बरकरार है।
शहर के कुछ क्षेत्रों में मुस्लिम अवाम ने अपनी दुकानें बंद रखकर नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। जुमा की नमाज के बाद प्रशासन ने राहत की सांस लीं। जिला शांति सद्भावना कमेटी के सदस्य आदिल अमीन, शाकिर अली सलमानी, मो. असलम खान, मुफ्ती मो. अजहर शम्सी, मुफ्ती अख़्तर हुसैन आदि शांति की अपील करते दिखे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट रहा प्रशासन, डीएम-एसएसपी रहे भ्रमणशील