लखनऊ: पुलिस की मौजूदगी में हुआ उग्र प्रदर्शन, टीले वाली मस्जिद की छत पर नजर आए सैकड़ों नमाजी

लखनऊ। कानपुर में तीन जून को हुई हिंसा के बाद आज शुक्रवार को जुमे की पहली नमाज हुई। नमाज के बाद प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर समेत लखनऊ में भी नमाजियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। राजधानी की टीले वाली मस्जिद पर भारी पुलिस बल तैनात है। ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस लॉ एंड ऑर्डर पीयूष समेत वरिष्ठ …
लखनऊ। कानपुर में तीन जून को हुई हिंसा के बाद आज शुक्रवार को जुमे की पहली नमाज हुई। नमाज के बाद प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर समेत लखनऊ में भी नमाजियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।
राजधानी की टीले वाली मस्जिद पर भारी पुलिस बल तैनात है। ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस लॉ एंड ऑर्डर पीयूष समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, 4 सेंट्रल समेत छह कंपनियां पीएसी की तैनात हैं।
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि जुम्मे की नमाज को लेकर राजधानी लखनऊ को 9 जोन 36 सेक्टर में बांटा गया है।
टीले वाली मस्जिद परिसर में आज जुमे की नमाज के बाद जमकर नारेबाजी हुई। हजारों की संख्या में लोग नारेबाजी करने लगे। ये सभी नूपुर शर्मा के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे।
नारेबाजी सुनकर पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आ गई। जल्द ही मस्जिद को खाली कराया गया। कुछ लोग गुट बनाकर जगह-जगह खड़े दिखे। जिन्हें यूपी पुलिस के जवानों ने तुरंत हटाया और घर भेज दिया।
यूपी समेत देशभर में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां-जहां शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश हो रही है, वहां कड़ी कार्रवाई की जाए, सुरक्षा व्यवस्था से कही भी कोई खिलवाड़ ना करे। ऐसी व्यवस्था बनाई जाए, सभी स्थानों की कड़ी मॉनिटरिंग की जाए।