शिक्षिका सुप्रिया वर्मा हत्याकांड: शिक्षकों ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन, उठाई हत्या के खुलासे की मांग

अयोध्या। अयोध्या कोतवाली अन्तर्गत श्रीराम पुरम कालोनी में 1 जून को हुई शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की हत्या में नौ दिन बाद भी खुलासा न होने पर क्षुब्ध शिक्षकों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को यहां पहुंचे डिप्टी सीएम को ज्ञापन दे शिक्षकों ने पुलिस को लेकर नाराजगी जताई। शिक्षकों ने …
अयोध्या। अयोध्या कोतवाली अन्तर्गत श्रीराम पुरम कालोनी में 1 जून को हुई शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की हत्या में नौ दिन बाद भी खुलासा न होने पर क्षुब्ध शिक्षकों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को यहां पहुंचे डिप्टी सीएम को ज्ञापन दे शिक्षकों ने पुलिस को लेकर नाराजगी जताई। शिक्षकों ने कहा है कि बार – बार आश्वासन देने के बाद भी पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में शिक्षक डिप्टी सीएम से मिले। ज्ञापन में कहा गया है कि गर्भवती शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की हत्या शिक्षक समाज के लिए भारी क्षति है। अभी तक हत्याकांड के गुनाहगारों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है।
पुलिस के अधिकारी रोज आश्वासन ही दे रहे हैं। आज नौ दिन बाद भी पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर सकी है। वहीं संघ ने साथी शिक्षक सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय के ऊपर भूमाफिया सर्वेश वर्मा व उसके अन्य साथियों द्वारा प्राण घातक हमले का मामला भी उठाया। शिक्षक नेताओं ने डिप्टी सीएम से मांग की कि दोनों मामलों में पुलिस को शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दे अन्यथा की स्थिति में शिक्षक अब आन्दोलन को बाध्य होगें।
सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय को समुचित सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की गई है। अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि डिप्टी सीएम ने दोनों मामलों में पुलिस को यथाशीघ्र कार्रवाई का निर्देश दिया है। ज्ञापन देने में संघ के पदाधिकारी और अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
पढ़ें- अयोध्या: शिक्षिका सुप्रिया वर्मा हत्याकांड में शिक्षकों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन