बरेली: जिला अस्पताल में बन रहे फुट ओवरब्रिज के निर्माण को लगा झटका

बरेली: जिला अस्पताल में बन रहे फुट ओवरब्रिज के निर्माण को लगा झटका

अमृत विचार, बरेली। जिला अस्पताल में बन रहे फुट ओवरब्रिज का कार्य फिर अधर में लटक गया है। ऐसा इसलिए कि निर्माण कार्य में बिजली लाइन शिफ्टिंग का पेच फंस रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अब तक करीब 30 फीसदी कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ऐसे में जिला अस्पताल के पार्क के पास …

अमृत विचार, बरेली। जिला अस्पताल में बन रहे फुट ओवरब्रिज का कार्य फिर अधर में लटक गया है। ऐसा इसलिए कि निर्माण कार्य में बिजली लाइन शिफ्टिंग का पेच फंस रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अब तक करीब 30 फीसदी कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ऐसे में जिला अस्पताल के पार्क के पास गुजरने वाले ओवरब्रिज के एक हिस्से में अस्पताल की दूसरी बिल्डिंग की तरफ उतरना है।

इसके बीच चौराहे वाली सड़क के ऊपर से बिजली की लाइन गुजर रही है। ऐसे में स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से स्वास्थ्य विभाग को पत्र जारी कर बिजली लाइन शिफ्ट करने की मांग की है। इस पर विभाग ने आपत्ति जाहिर की है। स्वास्थ्य विभाग का तर्क है कि बिजली संबंधी कार्य कराने का जिम्मा बिजली विभाग का है। इन निर्देशों के बीच फुट ओवरब्रिज निर्माण का कार्य अधर में लटक गया है। ऐसे में मरीजों की फुट ओवरब्रिज की सहूलियत मिलने में लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

सितंबर तक है समय सीमा
विभागीय अधिकारियों के अनुसार सितंबर तक फुट ओवरब्रिज का निर्माण पूर्ण करने की समय सीमा निर्धारित है, लेकिन जिस प्रकार कार्य में देरी की जा रही है उससे लगता है कि तय समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं हो सकेगा।

स्वास्थ्य विभाग का तर्क
जिला अस्पताल के अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. मेघ सिंह के अनुसार बिजली संबंधी कार्य कराने की जिम्मा बिजली विभाग का है। स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों को इस बाबत पत्र भेज दिया गया है।

बिजली विभाग का तर्क
एलटी और 11 हजार की लाइन शिफ्ट होनी है। इसमें एलटी की लाइन शिफ्ट करा दी है। अगले एक या दो दिन में 11 हजार की लाइन भी शिफ्ट कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: युवक की चलती ट्रेन से छलांग लगाने से मौत, परिवार में पसरा मातम