गोरखपुर: गरीब कल्याण मेला की तैयारियों का मुख्यमंत्री योगी ने लिया जायजा

गोरखपुर: गरीब कल्याण मेला की तैयारियों का मुख्यमंत्री योगी ने लिया जायजा

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को रानीडीहा, खोराबार में आयोजित होने वाले गरीब कल्याण मेला की तैयारियों का जायजा लिया। यह मेला शुक्रवार को सुबह 11 बजे से भाजपा के नए क्षेत्रीय कार्यालय भवन के सामने आयोजित होगा। इसके पूर्व भाजपा के नए क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व …

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को रानीडीहा, खोराबार में आयोजित होने वाले गरीब कल्याण मेला की तैयारियों का जायजा लिया। यह मेला शुक्रवार को सुबह 11 बजे से भाजपा के नए क्षेत्रीय कार्यालय भवन के सामने आयोजित होगा। इसके पूर्व भाजपा के नए क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व सीएम योगी करेंगे। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहेंगे।

गुरुवार को दोपहर बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल उद्घाटित होने वाले भाजपा के नए क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे।कार्यालय के उद्घाटन को लेकर हुई तैयारियों के साथ ही उन्होंने यहां कार्यालय भवन के सामने मैदान में लगने गरीब कल्याण मेला को लेकर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सीएम योगी ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल एवं शानदार 8 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर किया जा रहा।

अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों का उत्थान एवं सभी पात्रों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना पीएम मोदी की प्राथमिकता रही है, इसलिए यहां आयोजित होने वाले मेला में किसी भी लाभार्थी को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को आयोजित होने वाले गरीब कल्याण मेला में गोरखपुर समेत आसपास के जिलों से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की 13 योजनाओं के लाभार्थी शामिल होंगे। निरीक्षण के दौरान सीएम योगी के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।

इन कार्यालयों का होगा वर्चुअल लोकार्पण:-

गोरखपुर के क्षेत्रीय कार्यालय का लोकार्पण भौतिक होगा। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी की मौजूदगी में बागपत, अलीगढ़, रायबरेली, जौनपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थ नगर समेत कुल सात कार्यालयों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: 7000 दीपों से “दीप कोलाज” बनाकर उकेरा मुख्यमंत्री योगी का चित्र

ताजा समाचार

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज में बस का टायर फटने से पलटी...एक की मौत व 54 घायल, श्रद्धालुओं को लेकर मेहंदीपुर बालाजी से आ रही थी...
IPL 2025 : हार्दिक पांड्या पर लगा 12 रुपये लाख का जुर्माना, GT के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण मिली सजा
Bareilly: ईद पर सेफ्टी फर्स्ट ! शहर की सुरक्षा का जिम्मा 2500 पुलिस वालों के सर
मन की बात: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- हमारे त्योहार देश की विविधता में एकता को दर्शाते हैं
शाहजहांपुर: चैत्र नवरात्र की शुरुआत, हाथी पर सवार होकर आएंगी माता रानी
भारतीय सेना की नौकरी छोड़कर गीतकार बने आनंद बख्शी, चार दशक तक अपने रचित गीतों के जरिये श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध