जौनपुर: राजस्व निरीक्षक और दो लेखपाल समेत 19 के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

जौनपुर: राजस्व निरीक्षक और दो लेखपाल समेत 19 के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

जौनपुर। जिले में शाहगंज कोतवाली पुलिस ने एक राजस्व निरीक्षक और दो लेखपाल समेत 19 के विरुद्ध धोखाधड़ी, साजिश रचने, मारपीट की धमकी देने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इन पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे महिला को जमीन का मालिकाना हक देने और उसे जीवित रहते मृत घोषित कर जमीन को बेचने का …

जौनपुर। जिले में शाहगंज कोतवाली पुलिस ने एक राजस्व निरीक्षक और दो लेखपाल समेत 19 के विरुद्ध धोखाधड़ी, साजिश रचने, मारपीट की धमकी देने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

इन पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे महिला को जमीन का मालिकाना हक देने और उसे जीवित रहते मृत घोषित कर जमीन को बेचने का आरोप है। पुलिस के अनुसार जिले में खेतासराय थाना के अमरेथुआ गांव के त्रिभुवन गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर दी।

लखनऊ में रहकर वकालत करने वाले त्रिभुवन गुप्ता के मुताबिक गांव में उनकी जमीन और बाग है। इसके मालिकान उनके साथ ही सुरसत्ती देवी, कमलेश कुमार, सुरेश कुमार, मेवालाल, नन्हकू व राम पलट हैं।

उक्त संपत्ति में लेखपाल दिनेश कुमार राय ने कूटरचित दस्तावेजों के सहारे बिना किसी आदेश के गांव की ही चनरा देवी पत्नी दूधनाथ का नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज कर दिया।

बाद में उनके रिश्तेदारों, लेखपाल व कानूनगो ने मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नवंबर 2021 में चनरा देवी को जीवित रहते मृत घोषित कर भू-संपत्ति अपने नाम करा ली और उसका कुछ हिस्सा बेच भी दिया। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने छानबीन शुरू की तो आरोपित उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मार डालने की धमकी देने लगे।

तहरीर में नामजद आरोपियों में राजस्व निरीक्षक रजनीश कुमार, लेखपाल इंदराज, लेखपाल दिनेश कुमार राय एवं अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश रचने, मारपीट व धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने कहा कि मामले की छानीबन कर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

पढ़ें-लखनऊ : केजीएमयू में डॉक्टर निलंबित, अनुशासनहीनता का लगा आरोप