मुरादाबाद मंडल के चार आईएएस टॉपर्स को किया गया सम्मानित, मार्गदर्शन से दिखाई राह

मुरादाबाद,अमृत विचार। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में बिजनौर की रहने वाली आईएएस टॉपर श्रुति शर्मा व छठीं रैंक पर आने वाले यक्ष चौधरी, स्मृति भारद्वाज 176वीं रैंक व आदित्य राज 225वीं रैंक पाने पर पंचायत भवन सभागार में सम्मान समारोह में गुरुवार को सम्मानित किया गया। इन टॉपर्स ने अभ्युदय कोचिंग सेंटर में सिविल सर्विसेज की …
मुरादाबाद,अमृत विचार। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में बिजनौर की रहने वाली आईएएस टॉपर श्रुति शर्मा व छठीं रैंक पर आने वाले यक्ष चौधरी, स्मृति भारद्वाज 176वीं रैंक व आदित्य राज 225वीं रैंक पाने पर पंचायत भवन सभागार में सम्मान समारोह में गुरुवार को सम्मानित किया गया। इन टॉपर्स ने अभ्युदय कोचिंग सेंटर में सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनकी तैयारियों के लिए मार्गदर्शन किया। सभी ने सकारात्मक ऊर्जा और सोच के साथ तैयारी करने के लिए कहा। कहा, लक्ष्य के प्रति दृढ़ता रखते हुए सतत तैयारी और आंतरिक उत्साह के साथ आगे बढ़ने का सुझाव दिया। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने आईएएस टापर्स श्रुति शर्मा व अन्य सभी को सम्मानित किया।
मंडलायुक्त ने कहा कि सफलता में आपके परिवार व परिजनों का सहयोग और आपकी सकारात्मक सोच महत्वपूर्ण है। जिज्ञासा, सकारात्मकता के साथ जीवन में हर कदम पर आगे बढ़ें इसके लिए शुभकामनाएं। डीआईजी शलभ माथुर ने सफलता हासिल करने वालों को बधाई दी। छात्रों से कहा कि विजेता कुछ अलग नहीं करते, बल्कि वह चीजों को अलग तरीके से करते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्या नहीं समाधान उत्सुक बने। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुपमा शांडिल्य ने किया। मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन ने सफलता हासिल करने वालों का अभिनंदन करते हुए आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस दौरान उप निदेशक समाज कल्याण एसके राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ. अरुण दुबे मौजूद रहे।
अभ्युदय के सदस्यों का दिल बाग-बाग
मुरादाबाद। अभ्युदय कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों के लिए गुरुवार का दिन यादगार रहा। जब उन्हें पंचायत भवन सभागार में सिविल सेवा परीक्षा 2021 की नंबर एक रैंक पर आने वाली श्रुति शर्मा सहित चार टापर्स से संवाद का अवसर मिला तो छात्रों ने इसका पूरा लाभ उठाया। उन्होंने सफलता के शिखर चूमने वालों से सवाल किया तो उसका सटीक जवाब मिला। संवाद कार्यक्रम में जब सवाल जवाब का दौर शुरु हुआ तो काजल ने सबसे पहले सवाल पूछा। उनका सवाल था कि साक्षात्कार में किस प्रकार खुद को तैयार रखें। श्रुति शर्मा ने जवाब दिया कि अभ्यास से डर को जीत में बदलें। शीशे के सामने साक्षात्कार का अभ्यास करें। कंटेंट सही व सटीक रखें। खुद पर भरोसा रखें। मेंस टफ होता है कि इंटरव्यू के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि मेंस में जिस विषय में नंबर कम हों उसे देखते हुए साक्षात्कार में और मजबूती से तैयारी करें।
तबीयत बिगड़ने पर छोटे भाई ने मोटीवेट किया
दूसरा सवाल राहुल ने किया कि वह विषयों को लेकर निश्चित नहीं हैं का जवाब आदित्यराज ने देते हुए कहा कि आर्ट ऑफ नोट मेकिंग महत्वपूर्ण है। तरीका चाहे जो हो। बताया कि उन्होंने खुद आनलाइन नोट्स तैयार किए। बोले कि नोट्स सही बनाएं। करंट अफेयर्स के सवाल का जवाब यक्ष चौधरी ने दिया कि कंटेंट मजबूत रखें। डिमोटिव होने के सवाल का जवाब स्मृति भारद्वाज ने दिया। बताया कि इस बार तैयारी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर छोटे भाई ने मोटीवेट किया। आंतरिक मोटीवेशन जरूरी है। एक अन्य प्रतिभागी के सवाल के जवाब मेंआदित्यराज ने कहा प्रीलिम्स आपके ज्ञान का लिटमस टेस्ट नहीं है, यह एक पड़ाव है। एक अन्य सवाल के जवाब में श्रुति शर्मा ने कहा कि रैंक महत्वपूर्ण नहीं, जरूरी है कि आपकी तैयारी आत्मविश्वास के साथ हो। मोहम्मद आदिल के सवाल पर आदित्यराज ने बताया कि जिले के बारे में हिंदी समाचार पत्र पढ़ना जरूरी है। उन्होंने मुरादाबाद में रहते हुए खुद मुख्य विकास अधिकारी आनंद वर्धन से साक्षात्कार के लिए टिप्स हासिल करने का अनुभव साझा किया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने ही हिंदी समाचार पत्रों को भी जिले के ज्ञान के लिए पढ़ना जरूरी बताया था। ऐसे की कई अन्य सवालों का जवाब टापर्स ने दिया।
पावर कट होने के बाद भी श्रुति ने अंधेरे में जारी रखा संबोधन
मुरादाबाद। पंचायत भवन सभागार में अभ्युदय कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से जब आईएएस टापर्स पंचायत भवन सभागार में संवाद करते समय बिजली कट ने कई बार खलल डाली। लेकिन सफलता चूमने वालों ने अपने को नहीं रोका और अंधेरे में भी बोलने से नहीं रूके। पंचायत भवन सभागार में संवाद के वक्त यक्ष चौधरी बोल रहे थे तो पावर कट हुआ, लेकिन उन्होंने डायस से आगे आकर संबोधन जारी रखा। यही जज्बा श्रुति शर्मा ने दिखाया, जब वह सवालों के जवाब दें रहीं थी तो पावर कट होने के बाद वह भी उन्होंने मंच के आगे की तरफ आकर अपने संबोधन को जारी रखा। माइक के व्यवधान से भी सफलता हासिल करने वालों को फर्क नहीं पड़ा। वह अपनी रौ में संवाद जारी रखे। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र कर अच्छी कवरेज का अनुरोध कर छोटी बातों पर ध्यान न देने की अपील कर इन कमियों की ओर से इशारा कर दिया था।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ‘यूपी कैडर प्राथमिकता, शिक्षा क्षेत्र के लिए करुंगी काम’