आप भी चेहरे के Whiteheads से हैं परेशान, तो अपनाएं यह टिप्स, Dry स्किन पर आएगा ग्लो

अगर आपके भी चेहरे पर वाइटहेड्स की समस्या है जो की अपके त्वचा की सुंदरता को खराब कर देती है। यदि वाइटहेड्स को ठीक प्रकार से और समय पर साफ ना किया जाए तो इससे ऐक्ने और पिंपल भी बढ़ सकते हैं। वाइटहेड्स की समस्या तब होती है जब आपकी त्वचा तैलीय हो या फिर …
अगर आपके भी चेहरे पर वाइटहेड्स की समस्या है जो की अपके त्वचा की सुंदरता को खराब कर देती है। यदि वाइटहेड्स को ठीक प्रकार से और समय पर साफ ना किया जाए तो इससे ऐक्ने और पिंपल भी बढ़ सकते हैं। वाइटहेड्स की समस्या तब होती है जब आपकी त्वचा तैलीय हो या फिर रूखी, दोनों ही तरह की त्वचा पर वाइटहेड्स की समस्या हो सकती है।
वैसे यह समस्या ऑइली स्किन पर ज्यादातर देखने को मिलते हैं। वाइटहेड्स की समस्या महिला हो या फिर पुरुषों दोनों के चेहरे पर यह वाइटहेड्स की समस्या होती हैं। जो स्किन का टेक्सचर और ग्लो दोनों को फीका कर देती हैं। तो आइये जानते है कैसे करें इस समस्या को दूर और कैसे बनाएं अपने चेहरे को आकर्षक और जवां।
जानें वाइटहेड्स से बचने के उपाय
- यदि आपके बाल लंबे हैं और आपको वाइटहेड्स की समस्या भी रहती है तो आप यह जरूर ध्यान दे कि आप अपने बालों को रोज धोएं। वैसे तो यह जरूरी नहीं कि आप रोज शैंपू का उपयोग करें। सिर में एलोवेरा जेल या शहद और गुलाबजल का मिक्स लगाने के बाद आप सिर्फ ताजे पानी से बिना शैंपू के बाल धो सकते हैं।
- दिन में कम से कम दो बार चेहरा जरूर धुलें और रात के समय फेसवॉश करते समय हल्के गुनगुने पानी का उपयोग करें।
- सप्ताह में कम से कम दो बार अपने चेहरे को जरूर एक्सफोलिएट करें। इसके लिए घर पर ही शहद और चावल का आटा मिलाकर एक्सफोलिएटर तैयार कर सकते हैं।
- धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं। अपनी त्वचा की जरूरतों के अनुसार और इसकी प्रकृति को ध्यान में रखते हुए सही सनस्क्रीन का चुनाव करें।
- सप्ताह में कम से कम दो बार चेहरे पर लेप जरूर लगाएं। यह लेप घरेलू और शुद्ध होना चाहिए। क्योंकि केमिकल युक्त फेस पैक आपकी त्वचा में एलर्जी और इरिटेशन का कारण बन सकते हैं। इसलिए आप मुलतानी मिट्टी, बेसन, चावल का आटा इत्यादि किसी भी लेप को लगा सकते हैं।
पढ़ें-Face Tapping: घर पर ही अपनाएं यह ट्रेडिंग टिप्स, बिना पैसे के चेहरे को बना सकते हैं जवां और खूबसूरत