बरेली: मिनी बाईपास पर बन रहे बस अड्डे का 25 प्रतिशत काम हुआ पूरा

अमृत विचार, बरेली। मिनी बाईपास पर बन रहे रोडवेज बस अड्डे का काम 25 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। अधिकारियों का कहना है कि अगले साल मार्च तक निर्माण कार्य पूरा करा दिया जाएगा। उम्मीद है कि निर्माण पूरा होने के बाद शहर में रोडवेज बसों से लगने वाले जाम से भी निजात मिल …
अमृत विचार, बरेली। मिनी बाईपास पर बन रहे रोडवेज बस अड्डे का काम 25 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। अधिकारियों का कहना है कि अगले साल मार्च तक निर्माण कार्य पूरा करा दिया जाएगा। उम्मीद है कि निर्माण पूरा होने के बाद शहर में रोडवेज बसों से लगने वाले जाम से भी निजात मिल जाएगी।
मिनी बाईपास के समीप सेंट्रल जेल की खाली पड़ी जमीन पर रोडवेज बस अड्डे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। शहर में नावल्टी चौराहा के पास पुराने बस अड्डे और सेटेलाइट पर दूसरे बस अड्डे के बाद यह परिवहन निगम का शहर में तीसरा बस अड्डा होगा। यहां से दिल्ली, उत्तराखंड, देहरादून, हरिद्वार, लखनऊ के लिए बसों का संचालन किया जाएगा।
आरएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि नए बस अड्डे के लिए 16 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। इसमें से करीब तीन करोड़ रुपये निर्माण कार्य पर खर्च हो चुके हैं। 22 मार्च 2023 तक बस अड्डे का काम पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है। आरएम के अनुसार बस अड्डे के शुरू होने से दूसरे बस अड्डों का करीब 65 फीसदी बोझ कम हो जाएगा। नावल्टी चौराहे के पास पुराना बस अड्डे से बदायूं, कासगंज, एटा, अलीगढ़ रूट की बसों का संचालन होगा। लखनऊ जाने वाली बसें सेटेलाइट बस अड्डे से होकर गुजरेंगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने 10 जून को होने वाला विरोध प्रदर्शन किया स्थगित, बताई ये वजह