लखीमपुर-खीरी: गोला निवासी एक बच्चे की पानी में डूबने से मौत

लखीमपुर-खीरी: गोला निवासी एक बच्चे की पानी में डूबने से मौत

पलिया कलां, अमृत विचार। एक फार्म हाउस पर बने वाटर पार्क के पानी में डूबने से एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। वह अपने परिवार के साथ गोला गोकर्णनाथ से यहां पिकनिक मनाने आया हुआ था। पता चला है कि गोला गोकर्णनाथ बड़े चौराहे के निकट रहने वाला एक परिवार पिकनिक मनाने के …

पलिया कलां, अमृत विचार। एक फार्म हाउस पर बने वाटर पार्क के पानी में डूबने से एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। वह अपने परिवार के साथ गोला गोकर्णनाथ से यहां पिकनिक मनाने आया हुआ था। पता चला है कि गोला गोकर्णनाथ बड़े चौराहे के निकट रहने वाला एक परिवार पिकनिक मनाने के लिए यहां के एक कृषि फार्म पर बने वाटर पार्क पर पिकनिक मनाने आया हुआ था।

जहां 12 वर्षीय एक बालक के गहरे पानी में कूदने से उसकी मौत हो गई। पानी में डूबने से हुई बच्चे की मौत के बाद आनन-फानन में उसके परिजन उसे लादकर सीएचसी पलिया ले आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात वे तुरंत किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में दिखाने का बहाना कर बगैर नाम पता बताए वहां से रवाना हो गए।

खास बात यह है कि यहां के कई फार्मों तथा अन्य स्थानों पर इसी तरह के पिकनिक स्थल बने हुए हैं ।जहां न कोई सुरक्षा की व्यवस्था है और न कोई विशेष हादसा होने पर उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाती है।

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: दवा के लिए एक रुपया तो आने जाने में खर्च हो रहे हैं सौ रुपये