बरेली: एक रुपये का पर्चा, 22 हजार लोगों को मिला जीवनदान

बरेली: एक रुपये का पर्चा, 22 हजार लोगों को मिला जीवनदान

अमृत विचार, बरेली। स्वास्थ्य सेवाओं की सेहत लगातार सुधर रही है। जिला अस्पताल में एक रुपये के पर्चे पर उच्च स्तरीय सुविधाओं का लाभ मरीजों को मिल रहा है। यहां की डायलिसिस यूनिट को ही ले लीजिए, जहां चार साल में 22000 गंभीर मरीजों को जीवनदान मिल चुका है। हर माह इन मरीजों की संख्या …

अमृत विचार, बरेली। स्वास्थ्य सेवाओं की सेहत लगातार सुधर रही है। जिला अस्पताल में एक रुपये के पर्चे पर उच्च स्तरीय सुविधाओं का लाभ मरीजों को मिल रहा है। यहां की डायलिसिस यूनिट को ही ले लीजिए, जहां चार साल में 22000 गंभीर मरीजों को जीवनदान मिल चुका है। हर माह इन मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार पीपीपी मोड यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर संचालित इस यूनिट में मरीजों के लिए 10 बेड उपलब्ध हैं। तीन शिफ्टों में रोजाना करीब 25 मरीजों की डायलिसिस की जा रही है। सिर्फ एक रुपये के पर्चे पर गंभीर रोगी डायलिसिस करा रहे हैं, जबकि निजी अस्पताल में मरीजों को एक बार डायलिसिस कराने के लिए 10 हजार रुपये तक का खर्च उठाना पड़ रहा है।

वर्ष 2019 में डायलिसिस यूनिट की शुरूआत हुई। वर्ष 2020 में 6627, 2021 में 6869, वर्ष 2022 में अब तब यहां करीब 4698 मरीजों ने डायलिसिस कराई है। इस तरह चार वर्षों में 22 हजार से अधिक मरीज डायलिसिस करा चुके हैं। हर वर्ष यहां करीब दस फीसद रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है।

एक मरीज की डायलिसिस में लगते हैं पांच घंटे
इलाज के दौरान जिस मरीज को डायलिसिस की जरूरत होती है। डॉक्टर उसे यूनिट पर रेफर कर देता है। इसके बाद यहां बनारस के हेरिटेज अस्पताल के एक्सपर्ट की देखरेख में मरीज की डायलिसिस की जाती है। इस पूरी प्रक्रिया में करीब पांच घंटे का समय लगता है।

डॉ . मेघ सिंह, अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक, जिला अस्पताल-
डायलिसिस कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। एक्सपर्ट की देखरेख में यहां मरीजों की डायलिसिस की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: उर्स-ए-ताजुश्शरिया का कुल शरीफ आज, शाम को कुल की रस्म के साथ होगा उर्स का समापन

 

ताजा समाचार