बरेली: आरटीओ में बंद हुए लर्निंग लाइसेंस बनना अब घर बैठे बन रहे DL

बरेली: आरटीओ में बंद हुए लर्निंग लाइसेंस बनना अब घर बैठे बन रहे DL

अमृत विचार, बरेली। आरटीओ में लर्निंग लाइसेंस बनाने का काम बंद कर दिया गया है। अब सिर्फ पहले से आवेदन करने वालों को ही कार्यालय बुलाया जा रहा है। अभी तक लर्निंग लाइसेंस का आवेदन करने के बाद स्लाट 80 से 90 दिनों के बाद मिलता था। अब नई व्यवस्था में इतना समय नहीं लगेगा। …

अमृत विचार, बरेली। आरटीओ में लर्निंग लाइसेंस बनाने का काम बंद कर दिया गया है। अब सिर्फ पहले से आवेदन करने वालों को ही कार्यालय बुलाया जा रहा है। अभी तक लर्निंग लाइसेंस का आवेदन करने के बाद स्लाट 80 से 90 दिनों के बाद मिलता था। अब नई व्यवस्था में इतना समय नहीं लगेगा। आवेदक घर बैठे ही ऑनलाइन टेस्ट देकर अपना लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकता है।

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आवेदक को आरटीओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दलालों से मुक्ति दिलाने के लिए शासन की तरफ से फेसलेस योजना के तहत लाइसेंस बनाने का काम शुरु कर दिया गया है। नई योजना के तहत अब घर बैठे ही पोर्टल पर जहां ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा, वहीं बिना कार्यालय गए परीक्षा भी देकर लाइसेंस प्राप्त किया जा सकेगा।

एआरटीओ प्रशासन मनोज सिंह ने बताया कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का ऑन स्पाट कोटा बंद कर दिया गया। अब लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद विभाग की ओर से कोई भी स्लाट नहीं बुक नहीं किया जाएगा बल्कि घर बैठे खुद परीक्षा देकर लर्निंग लाइसेंस प्राप्त किया जा सकेगा। अब सिर्फ पहले के आवेदन करने वालों को ही कार्यालय बुलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: उर्स-ए-ताजुश्शरिया का कुल शरीफ आज, शाम को कुल की रस्म के साथ होगा उर्स का समापन