अयोध्या: पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान को लेकर शिया समुदाय ने दिया ज्ञापन

अयोध्या: पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान को लेकर शिया समुदाय ने दिया ज्ञापन

अयोध्या। पैगम्बर-ए-अकरम हजरत मोहम्मद मुस्तफा पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मंगलवार को शिया समुदाय की ओर से डीएम और एसएसपी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में भाजपा नेता की नुपुर शर्मा के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। इसके साथ ही कहा है कि पार्टी से निष्कासन नहीं बल्कि कानूनी कार्रवाई की जानी …

अयोध्या। पैगम्बर-ए-अकरम हजरत मोहम्मद मुस्तफा पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मंगलवार को शिया समुदाय की ओर से डीएम और एसएसपी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में भाजपा नेता की नुपुर शर्मा के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। इसके साथ ही कहा है कि पार्टी से निष्कासन नहीं बल्कि कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि मुस्लिम समुदाय के आखिरी नबी जिन्होंने अपने अच्छे किरदार के जरिये सम्पूर्ण मानव समाज को एक अच्छा इन्सान बनने का संदेश देने का कार्य किया। उन्हें लेकर भाजपा नेता नुपुर शर्मा ने जो अपना बयान दिया है वह बहुत ही असम्मानजनक व अशोभनीय है, जिससे सम्पूर्ण मुस्लिम समाज में बहुत ही आक्रोश व्याप्त है।

ज्ञापन में कहा गया है कि मुस्लिम समाज भारत के कानून में पूरी आस्था एवं विश्वास रखता है और भारत के कानून से यह उम्मीद करता है नुपुर शर्मा के विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन अल कायम फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से दिया गया। जिसमें मोहम्मद सैफ हैदर, मौलाना जफर अब्बास कुम्मी, शिराज हुसैन, नजमुल हसन समेत तमाम लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता ने की पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी, इलाके में तनाव

ताजा समाचार