हल्द्वानी: ‘एसी’ ने बढ़ाया बिजलीघर का पारा, छह घंटे रुलाया

हल्द्वानी,अमृत विचार। जून की भीषण गर्मी ने बिजली की सप्लाई व्यवस्था को प्रभावित कर दिया है। गर्मी से राहत को एसी का प्रयोग बढ़ा तो बिजली विभाग के उपकरणों का पारा भी चढ़ गया। मंगलवार को इस असर के कारण शहर के अधिकांश इलाकों में बिजली की खूब कटौती हुई। सबसे ज्यादा पॉश इलाकों में …
हल्द्वानी,अमृत विचार। जून की भीषण गर्मी ने बिजली की सप्लाई व्यवस्था को प्रभावित कर दिया है। गर्मी से राहत को एसी का प्रयोग बढ़ा तो बिजली विभाग के उपकरणों का पारा भी चढ़ गया।
मंगलवार को इस असर के कारण शहर के अधिकांश इलाकों में बिजली की खूब कटौती हुई। सबसे ज्यादा पॉश इलाकों में सप्लाई व्यवस्था प्रभावित रही। इस कटौती ने दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक सबसे ज्यादा परेशान किया। मंगलवार को दोपहर से ही बिजली की कटौती शुरू हो गई। स
बसे ज्यादा बुरा हाल दुर्गा सिटी सेंटर के आसपास के इलाकों में रहा। इसकी वजह यहां निजी कार्यालय, बैंक, कॉलेज व अन्य प्रतिष्ठान होना बताया जा रहा है। इस वजह से जगदंबा नगर, नवाबी रोड, कैनाल रोड पर यह कटौती रही। नैनीताल रोड, रामपुर रोड और मुखानी क्षेत्र में भी बिजली हर आधे-एक घंटे में गुल कर दी जा रही थी।
अधिशासी अभियंता डीएस रावत ने बताया कि गर्मी अधिक होने की वजह से एसी का प्रयोग सबसे ज्यादा हो रहा है। कार्यालयों के अलावा घरों में भी इसका प्रयोग पिछले साल के मुकाबले बढ़ा है। इस वजह से ओवर लोड की स्थिति हो रही है। इस स्थिति में उपकरणों पर असर पड़ता है, इसलिए लोड सामान्य लाने के लिए कुछ-कुछ देर के लिए कटौती की जा रही है।