हल्द्वानी: 31 अगस्त तक कुमाऊं के हर दिव्यांग को मिल जाए यूडीआईडी कार्ड: कुमाऊं आयुक्त

हल्द्वानी: 31 अगस्त तक कुमाऊं के हर दिव्यांग को मिल जाए यूडीआईडी कार्ड: कुमाऊं आयुक्त

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों को दिव्यांगों के विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी) कार्ड जारी करने के निर्देश दिए हैं ताकि उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके। आयुक्त रावत ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कुमाऊं मंडल के जिलाधिकारियों की समीक्षा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों को दिव्यांगों के विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी) कार्ड जारी करने के निर्देश दिए हैं ताकि उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके।

आयुक्त रावत ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कुमाऊं मंडल के जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि कुमाऊं मंडल में चिन्हित सभी दिव्यांगों को 31 अगस्त तक विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र दिए जाने हैं। इसके लिए ग्राम, ताकुला, ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाकर छूटे हुए दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड जारी किए जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से दिव्यांगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं, इसके लिए दिव्यांगों को समय से कार्ड मुहैया कराया जाए।

आयुक्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी व समाज कल्याण अधिकारी को जिले स्तर पर आपसी समन्वय बनाकर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद में चिन्हित पात्र दिव्यांगों की वास्तविक संख्या को प्रमाणित करते हुए दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करें। समाज कल्याण अधिकारी से समन्वय बनाएं ताकि उनके यूडीआईडी कार्ड बनाया जा सके।

ताजा समाचार

महागौरी की पूजा कर सीएम योगी ने किया हवन, मां जगतजननी से की प्रदेशवासियों के मंगल की प्रार्थना
Ram Navami 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं, रामनाथस्वामी मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
श्रीलंका: 1996 की विश्व विजेता टीम से PM मोदी ने की मुलाकात, जयसूर्या ने कहा- ‘आपने दिल जीत लिया सर!'
Wakf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक बना कानून, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी, गजट अधिसूचना जारी
06 अप्रैल का इतिहास: आज ही की दिन हुई थी भारतीय जनता पार्टी की स्थापना
IPL 2025: राजस्थान ने रोका पंजाब का विजय रथ, धारदार गेंदबाजी के दम पर 50 रनों से जीता मैच