अयोध्या: जगह-जगह उखड़ी गिट्टियां, आए दिन हो रहे हादसे, राहगीर हुए परेशान

अयोध्या: जगह-जगह उखड़ी गिट्टियां, आए दिन हो रहे हादसे, राहगीर हुए परेशान

अयोध्या। क्षेत्र में संपर्क मार्गों का हाल बदहाल है। गिट्टियां उखड़ गईं हैं और जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। पैचिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी है तो कहीं विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। अब लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। राम वनगमन मार्ग से लक्ष्मीदासपुर-कर्मा संपर्क मार्ग बदहाल हो गया है, …

अयोध्या। क्षेत्र में संपर्क मार्गों का हाल बदहाल है। गिट्टियां उखड़ गईं हैं और जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। पैचिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गयी है तो कहीं विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। अब लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

राम वनगमन मार्ग से लक्ष्मीदासपुर-कर्मा संपर्क मार्ग बदहाल हो गया है, जिस पर गिट्टी उखड़ गई हैं, जिससे राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। अक्सर बाइक सवार राहगीर गिट्टियों में गिरकर चोटिल हो जाते हैं।

ग्रामीण व क्षेत्रवासी राजमणि वर्मा, नंगू वर्मा, हरिपाल वर्मा, कपिल देव दुबे, कप्तान राय, बिंदेश्वरी राय, सियाराम, शिवराम राय, लक्ष्मण वर्मा आदि ग्रामीणों का आरोप है कि महीनों पहले विभाग ने पैंचिंग का कार्य कराया था लेकिन पूरे डेढ़ किलोमीटर की सड़क पर मात्र गिने चुने ही पैंच हुए हैं जो सिर्फ खानापूर्ति ही हुई है।

बताया कि मोड़ पर स्थिति ज्यादा खतरनाक हो गई है बाइक को मोड़ते समय बाइक गिट्टियों में फंस कर गिर जाती है और बाइक सवार चोटहिल हो जाते हैं। कमोबेश यही हाल कर्मा चौराहा से नरियावां संपर्क मार्ग का है। ग्रामीणों ने इस तरह की लापरवाही पूर्ण विभागीय कार्य पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

पढ़ें- बाराबंकी: नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा बालू खनन, ओवरलोड वाहनों के चलते खराब हो रहीं सड़कें