वाराणसी: मौसम विभाग ने जारी किया Heat Wave का अलर्ट, पूरे हफ्ते तपती धूप से परेशान रहेंगे लोग

वाराणसी। काशी में गर्मी का कहर जारी है। मौसम विभाग ने जिले में अधिकतम तापमान 44.8 और 45.8 डिग्री दर्ज किया है। इसके साथ ही अलर्ट जारी कर बताया कि अगले दिन तक हीट वेव का प्रकोप काशी में रहेगा। दोपहर के वक्त लू थपेड़े परशान कर सकते हैं। इस पूरे सप्ताह में बारिश या …
वाराणसी। काशी में गर्मी का कहर जारी है। मौसम विभाग ने जिले में अधिकतम तापमान 44.8 और 45.8 डिग्री दर्ज किया है। इसके साथ ही अलर्ट जारी कर बताया कि अगले दिन तक हीट वेव का प्रकोप काशी में रहेगा। दोपहर के वक्त लू थपेड़े परशान कर सकते हैं। इस पूरे सप्ताह में बारिश या बादल छाने का भी कोई अनुमान नहीं है।
आज सुबह काफी तीखी धूप निकली। सूरज की तल्ख किरणें सुबह 7 बजे ही तपाने लगी है। वहीं सुबह ही उमस काफी है और पंखा के नीचे बैठने के बावजूद बराबर पसीना निकल रहा है। आज सुबह 5 बजे का तापमान 28°C दर्ज किया गया।
वाराणसी की हवा में आज प्रदूषण थोड़ा कम हुआ है। दो दिन में AQI यानी कि एयर क्वालिटी इंडेक्स 24 अंक तक कम हो गया है। यह हवा शुद्धता के मानकों पर संतोषजनक की कटेगरी में आ गई है।
पढ़ें- आगरा: ताजनगरी में छाए हल्के बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, Heat Wave की जताई आशंका