बरेली: उर्स के मौके पर गरीबों के कराए जाएंगे मुफ्त ऑपरेशन

बरेली: उर्स के मौके पर गरीबों के कराए जाएंगे मुफ्त ऑपरेशन

बरेली, अमृत विचार। ताजुश्शरिया का चाैथा दो रोजा उर्स का आगाज आज से हो जाएगा। उर्स की तैयारियां दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन व काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती असजद रजा कादरी की सरपरस्ती में चल रही हैं। उर्स को लेकर रविवार को किला स्थित सोसाइटी के मुख्य आफिस पर बैठक हुई, जिसमें सोसाइटी के संस्थापक फरमान हसन खान (फरमान …

बरेली, अमृत विचार। ताजुश्शरिया का चाैथा दो रोजा उर्स का आगाज आज से हो जाएगा। उर्स की तैयारियां दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन व काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती असजद रजा कादरी की सरपरस्ती में चल रही हैं। उर्स को लेकर रविवार को किला स्थित सोसाइटी के मुख्य आफिस पर बैठक हुई, जिसमें सोसाइटी के संस्थापक फरमान हसन खान (फरमान मियां) ने कहा कि जहां एक तरफ उर्स में मजहबी रस्में परचम कुशाई, तकरीर व कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी।

वहीं दरगाह की तरफ से ऐसे गरीब लोग, जिनको डॉक्टर ने ऑपरेशन बता दिया है और वे आर्थिक तंगी की वजह से ऑपरेशन नहीं करा पा रहे हैं, उनका मुफ्त ऑपरेशन सोसाइटी की तरफ से कराया जाएगा। फरमान मियां ने पिछले साल 103 उर्स-ए-रज़वी के मौके पर 103 गरीबों के मुफ्त ऑपरेशन कराए थे।

वहीं इस बार उर्स के मौके पर आला हजरत हुजूर ताजुश्शरिया वेलफेयर सोसाइटी व जमात रजा-ए-मुस्तफा की तरफ से मोतियाबिंद, पथरी, हर्निया आदि के ऑपरेशन निजी अस्पताल में कराए जाएंगे। जरूरतमंद मुख्य आफिस में 7 जून तक सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बरेली: नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की बैठक