बरेली: राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए शिक्षक 21 जून तक करेंगे आवेदन

बरेली: राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए शिक्षक 21 जून तक करेंगे आवेदन

बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2022 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए पोर्टल का लिंक बुधवार को खोल दिया है। उत्कृष्ट कार्य करनेवाले शिक्षक 21 जून तक पोर्टल पर स्वयं ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे। सभी स्तरों पर चयन की प्रक्रिया भी ऑनलाइन पूरी की जाएगी। राष्ट्रपति 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के …

बरेली, अमृत विचार। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2022 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए पोर्टल का लिंक बुधवार को खोल दिया है। उत्कृष्ट कार्य करनेवाले शिक्षक 21 जून तक पोर्टल पर स्वयं ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे। सभी स्तरों पर चयन की प्रक्रिया भी ऑनलाइन पूरी की जाएगी। राष्ट्रपति 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर चयनित शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करेंगे।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, केंद्र व राज्य सरकार के सभी श्रेणी के स्कूलों, उपक्रमों के स्कूल तथा निजी स्कूलों के शिक्षक व प्राचार्य इस पुरस्कार के लिए नामांकन कर सकेंगे। यह भी शर्त रखी गई है कि शिक्षक प्राइवेट ट्यूशन न पढ़ाते हों। पांच से 16 अगस्त के बीच अंतिम रूप से चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

16 अगस्त को अंतिम रूप से शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए कर लिया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रत्येक साल यह पुरस्कार प्रदान करती है। डीआईओएस ने इस संबंध में सभी राजकीय और अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर निर्धारित समय के भीतर आवेदन करने वाले शिक्षकों के आवश्यक दस्तावेज जमा कराने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें- बरेली: पर्यावरण दिवस पर अलग-अलग प्रजातियों के लगाए पौधे