French Open 2022 : कैरोलिन-क्रिस्टिना ने जीता फ्रेंच ओपन महिला युगल का खिताब
पेरिस। फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया और क्रिस्टिना म्लादेनोविच की जोड़ी ने रविवार को यहां कोको गॉफ और जेसिका पेगुला की अमेरिकी जोड़ी को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम महिला युगल का खिताब अपने नाम किया। We are the Champions ??@CaroGarcia x @KikiMladenovic #RolandGarros pic.twitter.com/siUVf7zP5n — Roland-Garros (@rolandgarros) June 5, 2022 कैरोलिन और क्रिस्टिना की यह …
पेरिस। फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया और क्रिस्टिना म्लादेनोविच की जोड़ी ने रविवार को यहां कोको गॉफ और जेसिका पेगुला की अमेरिकी जोड़ी को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम महिला युगल का खिताब अपने नाम किया।
We are the Champions ??@CaroGarcia x @KikiMladenovic #RolandGarros pic.twitter.com/siUVf7zP5n
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 5, 2022
कैरोलिन और क्रिस्टिना की यह रोलां गैरां पर दूसरी महिला युगल चैम्पियनशिप है। इस जोड़ी ने 2016 में भी यहां खिताब जीता था। कैरोलिन और क्रिस्टिना की जोड़ी ने एकल वर्ग की उप विजेता गॉफ और पेगुला की जोड़ी से फाइनल में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-6, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की।
2016 ?
2022 ?@CaroGarcia and @KikiMladenovic are champions in Paris once again, overcoming Gauff/Pegula 2-6, 6-3, 6-2.#RolandGarros pic.twitter.com/VbBHVEyFjn— Roland-Garros (@rolandgarros) June 5, 2022
अठारह वर्षीय गॉफ शनिवार को महिला एकल फाइनल में इगा स्वियातेक से हार गयी थीं। गॉफ और पेगुला पहली बार एक साथ मेजर युगल स्पर्धा में खेल रही थीं। वहीं क्रिस्टिना की यह छठी ग्रैंडस्लैम महिला युगल ट्राफी है जिसमें से वह चार टिमिया बाबोस के साथ जीती हैं।
टखने के ’लिगामेंट’ में गंभीर चोट: ज्वेरेव
फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में राफेल नडाल के खिलाफ गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण मुकाबले को बीच छोडने वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने कहा कि ‘ऐसा लग रहा है’ कि उनके दायें पैर के टखने की कई ‘लिगामेंट’ में चोट है। विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह एक विमान के सामने बैसाखी के सहारे खड़े हैं और उनके दायें पैर में चोट से निपटने वाले विशेष तरह के जूते हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘ शुरूआती चिकित्सा जांच के आधार पर ऐसा लग रहा है कि मेरे दाहिने पैर के कई लिगामेंट में गंभीर चोट है। ’’ उन्होंने कहा ‘‘मैं आगे की जांच, जल्दी से ठीक होने और सबसे अच्छे तरीके का पता लगाने के लिए सोमवार को जर्मनी के लिए उड़ान भरूंगा।’’ नडाल के खिलाफ मैच में दूसरे सेट के दौरान जर्मनी का यह 25 साल का खिलाड़ी बेसलाइन पर गिर गया और पैर का टखना पकड़कर दर्द से कराहने लगा। ज्वेरेव को फिर व्हीलचेयर की मदद से कोर्ट से बाहर ले जाया गया। कई मिनट बाद वह बैसाखी के सहारे कोर्ट पर आये और कहा कि उन्हें मैच से रिटायर होना पडे़गा।
ये भी पढ़ें : AFC Asian Cup : प्रीतम कोटल और सुभाशीष को उम्मीद- दर्शकों से खचाखच भरा स्टेडियम बढ़ाएगा मनोबल