बहराइच: कश्मीर में हुए शिक्षकों की मौत और अयोध्या में शिक्षिका की हत्या पर शिक्षक संघ में रोष, मौन धारण कर जताया दुख

बहराइच: कश्मीर में हुए शिक्षकों की मौत और अयोध्या में शिक्षिका की हत्या पर शिक्षक संघ में रोष, मौन धारण कर जताया दुख

अमृत विचार/बहराइच। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक संघ के जिलाध्यक्ष के आवास पर हुई। बैठक में सभी जम्मू कश्मीर में आतंकियों के हमले में शिक्षकों की मौत पर नाराजगी जताई। साथ ही अयोध्या में शिक्षिका के हत्यारोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की मांग की। शहर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की …

अमृत विचार/बहराइच। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक संघ के जिलाध्यक्ष के आवास पर हुई। बैठक में सभी जम्मू कश्मीर में आतंकियों के हमले में शिक्षकों की मौत पर नाराजगी जताई। साथ ही अयोध्या में शिक्षिका के हत्यारोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की मांग की।

शहर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष आनंद पाठक की अध्यक्षता में आवास पर आयोजित हुई। बैठक का संचालन जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष आनंद पाठक ने कहा कि कश्मीर में शिक्षक कर्मचारी आतंक के साये मे सेवा करने को मजबूर है।

आये दिन उनकी हत्यायें हो रही है। संगठन इसकी कडी निंदा करता है तथा उनके सुरक्षित स्थानों पर तैनाती के साथ साथ उनके तथा उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग करता है। संघ के जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि हत्यारों को पकड़ कर उन्हें शख्त सजा दी जाय तथा शिक्षक कर्मचारियों को अविलंब सुरक्षा प्रदान करने की मांग की।

संघ के जिला मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार गुप्ता ने  शिक्षक कर्मचारियों पर हो रहे हमलो की कडी निंदा करते हुए कहा कि शिक्षक कर्मचारियों पर हो  रहे हमले पूरे प्रशासनिक तंत्र को तहस नहस करने का षड्यंत्र बताया। कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है।

बैठक के दौरान अयोध्या में दो दिन पूर्व शिक्षिका की हत्या पर सभी ने सवाल उठाया। साथ ही आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। अंत में कश्मीर में शहीद शिक्षक कर्मचारियों और अयोध्या में मृत शिक्षिका की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

बैठक मे जिला कार्यालय मंत्री सुनील कुमार मिश्र, तजवापुर के कार्यवाहक अध्यक्ष भुनेश्वर पाठक, मंत्री अनिल सिंह,जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, चित्तौरा मंत्री विश्वनाथ पाठक, उदयशंकर त्रिपाठी, दिलीपकुमार त्रिपाठी,तजवापुर उपाध्यक्ष नफीस अहमद, फखरपुर मंत्री तनवीर आलम आदि उपस्थित रहे।

पढ़ें-अयोध्या में शिक्षकों का 5 जनवरी तक के लिए धरना प्रदर्शन स्थगित

ताजा समाचार

पहले तार से बांधे पैर फिर गले में फंदा डाल दी जान: कानपुर के काकादेव में आर्थिक तंगी के कारण प्राइवेट कर्मी ने उठाया कदम 
कानपुर में शादी से 14 दिन पहले पेड़ से लटका मिला वीडियो जर्नलिस्ट का शव; परिजन बोले- हत्या कर लटकाया गया...
पुल ढहने की घटना: सुप्रीम कोर्ट ने कहा-अधिकारी निलंबित किये गए, बाद में वापस बुला लिये गए 
नवजात शिशु को सऊदी अरब में बेंचने की थी तैयारी : पुलिस के हत्थे चढ़े बिहार के दम्पत्ति, जुर्म कबूला, मां के सुपुर्द किया गया नवजात शिशु   
लखीमपुर खीरी: शर्मनाक! नवरात्रि में मंदिर की देवी की पूजा...घर आई देवी को बिलखता छोड़ा
बाराबंकी : गोदाम से चोरी की घटना खुली, चार शातिर गिरफ्तार