बाराबंकी: दो घरों में घुसकर लाखों के जेवरात उठा ले गए चोर

राम सनेही घाट/बाराबंकी। कोतवाली राम सनेही घाट क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलन्द हैं। शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने दो जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। एक मकान की छत पर रस्सी से चढ़ कर छत की खिड़की को काट कर घर में दाखिल हुए। दूसरी जगह घर का दरवाजा का …
राम सनेही घाट/बाराबंकी। कोतवाली राम सनेही घाट क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलन्द हैं। शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने दो जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। एक मकान की छत पर रस्सी से चढ़ कर छत की खिड़की को काट कर घर में दाखिल हुए। दूसरी जगह घर का दरवाजा का ताला तोड़ दिया ओर बेशकीमती जेवर चोरी कर ले गए है। पुलिस घटना के सूचना के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है।
कोतवाली क्षेत्र के कोटवा सड़क कस्बे के सिद्धौर रोड निवासी राज कुमार गुप्ता के बने पक्के मकान के छत पर बनी लोहे की रेलिंग पर रस्सी बांध कर छत पर चढ़ गए और आंगन के जाल को काट कर घर में दाखिल हो कर करीब दो लाख रुपयों के कीमती सोने के जेवर अज्ञात चोर उठा ले गए।
वहीं दूसरी घटना लाल पुर राजपुर गांव के नन्द लाल एक होटल पर रात मे ड्यूटी करने गए थे ।नन्द लाल की पत्नी बच्चो के साथ छत पर सो रही थी । तभी मुख्य दरवाजा को तोड़ कर चोर सोने व चांदी के जेवर लेकर भाग गए। रविवार को सुबह सोकर उठने के बाद घटना की जानकारी स्वजनों को हुई। घटना की जानकारी होने पर हथौन्धा चौकी इंचार्ज आलोक सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया। कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा ने बताया हैं कि जांच पड़ताल चल रही है।जल्द ही चोर को पकड़ लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या