लखनऊ: समय से चले बसें, व्यवहारिक बने चालक-परिचालक, यात्रियों ने परिवहन मंत्री को दिये सुझाव

लखनऊ: समय से चले बसें, व्यवहारिक बने चालक-परिचालक, यात्रियों ने परिवहन मंत्री को दिये सुझाव

लखनऊ। बसों के बेहतर संचालन के लिए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अवध बस अड्डे से बलिया तक रोडवेज बस में सफर किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बात कर उनका फीड बैक लिया। उन्होंने कहा कि हर यात्री का समय महत्वपूर्ण है। ऐसे में में उन्हें समय से सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचायें। उन्होंने बसों …

लखनऊ। बसों के बेहतर संचालन के लिए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अवध बस अड्डे से बलिया तक रोडवेज बस में सफर किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बात कर उनका फीड बैक लिया। उन्होंने कहा कि हर यात्री का समय महत्वपूर्ण है। ऐसे में में उन्हें समय से सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचायें। उन्होंने बसों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिये।

परिवहन मंत्री को बताया कि रोडवेज बसों का संचालन समय से शुरू किया जाये। इसके साथ ही बसों में मौजूद चालकों और परिचालकों का व्यवहार यात्रियों के लिए अच्छा हो। सीट और शीशों को बेहतर बनाए जाने का सुझाव दिया।

यह भी पढ़ें:-बरेली: परिवहन मंत्री के निरीक्षण को लेकर अधिकारी सतर्क