एक महीने में तैयारी पूरी होने के बाद शुरू होगी जाति आधारित गणना- सीएम नीतीश

एक महीने में तैयारी पूरी होने के बाद शुरू होगी जाति आधारित गणना- सीएम नीतीश

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में सभी धर्म की जाति एवं उपजाति की होने वाली गणना में उनकी आर्थिक स्थिति का भी पता लगाए जाने पर जोर देते हुए आज स्पष्ट किया कि एक महीने में तैयारी पूरी होने के बाद गणना शुरू हो जाएगी। कुमार ने शनिवार को यहां विधानसभा परिसर …

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में सभी धर्म की जाति एवं उपजाति की होने वाली गणना में उनकी आर्थिक स्थिति का भी पता लगाए जाने पर जोर देते हुए आज स्पष्ट किया कि एक महीने में तैयारी पूरी होने के बाद गणना शुरू हो जाएगी।

कुमार ने शनिवार को यहां विधानसभा परिसर में निर्माणाधीन ‘बिहार विधानसभा भवन शताब्दी स्मृति स्तंभ’ का मुआयना करने के बाद संवाददाताओं के जाति आधारित गणना के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि सर्वदलीय बैठक के आधार पर ही कैबिनेट का निर्णय हुआ है।

इसके लिए संबद्ध विभाग पूरी तैयारी कर रहा है। इस काम में जिनलोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी उनका भी प्रशिक्षण कराया जाएगा। एक-एक चीज पर तैयारी शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि तत्काल किसी भी काम को शुरू करने में थोड़ा वक्त लगता है। तैयारी एक महीने में पूर्ण हो जाएगी।

इसके बाद जाति आधारित गणना का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह जो गणना है, एक-एक चीज की गणना है, हर समुदाय का चाहे वे किसी भी धर्म को माननेवाले हों, सबकी पूरी गणना होगी और ये भी जानने की कोशिश होगी कि उनकी आर्थिक स्थिति क्या है। हर परिवार की गणना बहुत अच्छे ढंग से की जायेगी।

इस संदर्भ में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर ही काम किया जा रहा है। समय समय पर इस संबंध में पार्टियों को जानकारी हमलोग देते रहेंगे ताकि वे अपनी तरफ से भी इसको देखते रहेंगे और जो सुझाव होगा वो भी देंगे।

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिला सिद्धू मूसेवाला का परिवार, भावुक हुए पिता

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद