अलीगढ़: कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर AAP कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

अलीगढ़: कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर AAP कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

अलीगढ़/अमृत विचार। यूपी अलीगढ़ में कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला मुख्यालय कलक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया गया है। आप के वरिष्ठ नेता राजेश सैनी ने कहा- कश्मीर में घटित हो रही घटनाओं पर भारत सरकार चुप्पी साधे बैठी है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। …

अलीगढ़/अमृत विचार। यूपी अलीगढ़ में कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला मुख्यालय कलक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया गया है। आप के वरिष्ठ नेता राजेश सैनी ने कहा- कश्मीर में घटित हो रही घटनाओं पर भारत सरकार चुप्पी साधे बैठी है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कश्मीर में पंडितों को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है।

अलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के अंतर्गत कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर प्रदर्शन कर रहे AAP के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार को सौंपा गया है। प्रधानमंत्री के नाम प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गए ज्ञापन में उन्होंने कश्मीरी पंडितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की गई है।

बतादें कि AAP के वरिष्ठ नेता राजेश सैनी ने बताया- राज्य सभा सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के आदेश अनुसार कश्मीरी पंडितों पर होने अत्याचार के खिलाफ प्रदेश के समस्त जिलों में मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के आदेश थे। जिसको लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा- जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ अत्याचार हो रहा है। आज वही हो रहा है जो 90 के दशक में उनके साथ हुआ था। उस दौरान भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी और आज भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।

कश्मीर में हो रहे घटनाओं पर चुप्पी नहीं होगी बर्दाश्त

AAP के वरिष्ठ नेता राजेश सैनी ने कहा- कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ उनके घरों, दफ्तरों और सड़कों को निशाना बनाया जा रहा है और उनकी हत्याएं की जा रही है। उनका कहना है कि कश्मीर में घटित हो रही घटनाओं पर भारत सरकार चुप्पी साधे बैठी है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही साथ प्रदर्शन करके कश्मीर में पंडितों के साथ घटित हो रही घटनाओं को लेकर उनको सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग भी की है।

पढ़ें-बहराइच: कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की मांग को लेकर AAP ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

ताजा समाचार