बहराइच: कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की मांग को लेकर AAP ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

बहराइच: कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की मांग को लेकर AAP ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

बहराइच। कलेक्ट्रेट में शनिवार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कश्मीरी पंडितों की हत्या और पलायन पर नाराजगी जताई। सभी ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। साथ ही कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा, पुनर्वास और उन्हे सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। आम आदमी पार्टी बहराइच के कार्यकर्ताओं ने …

बहराइच। कलेक्ट्रेट में शनिवार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कश्मीरी पंडितों की हत्या और पलायन पर नाराजगी जताई। सभी ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। साथ ही कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा, पुनर्वास और उन्हे सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। आम आदमी पार्टी बहराइच के कार्यकर्ताओं ने संगठन निर्माण सह प्रभारी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर प्रदर्शन किया।

सभी ने कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा प्रदान करने व कश्मीर में हो रहे आतंकवादी गतिविधियों पर कार्यवाही को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। सभी ने मोदी सरकार मुर्दाबाद, कश्मीरी पंडितों को न्याय दो न्याय दो, कश्मीरी पंडितों का पलायन बंद कीजिए, कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास करो, कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा दो, आतंकवादियों पर चुप्पी, आखिर मोदी सरकार का रिश्ता क्या आदि नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान सह प्रभारी ने कहा जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ आज वही हो रहा है जो 90 के दशक में उनके साथ हुआ था। उनको घरों, दफ्तरों और सड़कों पर निशाना बनाया जा रहा है, उन्हें मारा जा रहा है। कहा कि जम्मू कश्मीर में एक महीने में कई टारगेट किलिंग के मामले सामने आए हैं। राहुल भट्ट, रियाज अहमद, सैफुल्लाह कादरी, अमरीन भट्ट और शिक्षिका रजनी बाला, बैंक मैनेजर विजय कुमार की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। सभी ने सरकार से मांग करते हुए बताया कि इस तरह की घटनाओं से कश्मीरी पंडित डरे और सहमे हुए हैं वो पलायन कर रहे हैं।

दहशत के माहौल में रोजी, रोजगार और व्यापार छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम की मांग करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय को सौंपा। इस दौरान दीपक श्रीवास्तव, भोलानाथ सोनी, सईद खां,इरफान अहमद, इस्लामुलहक, मदन लाल वर्मा, रजत चौरसिया, राहुल शुक्ला,जकी उल्लाह खान,डा० निर्मल सिंह,रिया लोचवानी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: AAP के कार्यकर्ताओं ने कश्मीर में बढ़ रही आतंकवादी घटनाओं के खिलाफ किया प्रदर्शन